रांची :झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में कर्मचारियों का टोटा है। कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन तो निकाला गया परंतु समय पर परीक्षा हो, ये सपना पूरा नहीं हो सका। प्राप्त जानकारी के अनुसार झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) को ए ग्रेड स्टाफ नर्स की नियुक्ति से संबंधित अधियाचना भेजी गई थी परंतु कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा करीब 6 बार तिथि में फेरबदल कर अभी तक परीक्षा का आयोजन नही किया है।अब नया मामला परीक्षा केंद्र बनाए जाने को लेकर है। जिस पर विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने सवाल खड़ा किया है उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि सरकार की मंशा साफ होती नहीं दिख रही ।

पहले तो काफी दिन पहले विज्ञापन जारी होने के बाद भी परीक्षा समय पर नहीं ली जा सकी, और अब राज्य से बाहर का पत्राचार का पता रहने वाले अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र कोलकाता में बनाए जाने पर अपने आप में जेएसएससी पर सवाल खड़ा हो रहा है । यह बात बिल्कुल समझ से पड़े हैं कि किन वजह से राज्य के बाहर के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केंद्र कोलकाता में बनाया जा रहा है।कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सूचना जारी कर कहा है की कोलकाता में परीक्षा ऑनलाइन होगी। बाबूलाल मरांडी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कहा है की पूर्व से ही हेमंत सरकार का बंधु कनेक्शन सर्व विदित है जो मौजूदा परेशानी का मुख्य कारण भी है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...