Ranchi: रिम्स में सुरक्षा को लेकर हो रहे लगातार बदनामी के बाद सिक्योरिटी का जिम्मा प्रबंधन ने होम गार्ड के हाथों में सौंप दिया है। गृह रक्षकों की तीन शिफ्टों में ड्यूटी लगाई गई है। ड्यूटी पर आते ही उन्होंने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। स्थिति ये है कि वे ड्यूटी के समय सो रहे होते हैं। 10 बजे रात की रात्रि ड्यूटी में ड्यूटी पर पहुंचने के डेढ़ घंटे के अंदर ही ये लोग कुर्सी पर चैन की नींद में सो रहे होते हैं। वहीं कुछ होम गार्ड ने तो अपना बिस्तर भी लगा लिया। ऐसे में अगर वार्ड में कोई घटना-दुर्घटना घट जाए तो इसकी जिम्मेवारी कौन लेगा,ये अपने आप सवालों के घेरे में हैं। मालूम हो कि एक फरवरी से सिक्योरिटी एजेंसी को हटाकर रिम्स प्रबंधन ने 400 होम गार्ड को सुरक्षा में लगाया गया।

ड्यूटी पर रहने के वावजूद हॉस्टल में घुसे चोर

ड्यूटी पर रखे होम गार्ड के मुस्तैदी का नमूना तब और देखने को मिला जब शनिवार रात को भी होम गार्ड के ड्यूटी पर सोने का फायदा उठा कर चोर रिम्स के हॉस्टल में घुस गए। वहीं स्टैंड से साइकिल चोरी करने का प्रयास किया। चोर के साइकिल ले जाने की क्रम में हलचल सुनकर मेडिकल स्टूडेंट ने शोर मचाया। इसके बाद जबतक चोर तक पहुंचते वह अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला, तब जाकर होम गार्ड की नींद खुली।

ड्यूटी में तैनात होम गार्ड को बुलाकर मेडिकोज ने जमकर फटकार लगाई थी। उन्होंने होम गार्ड के जवानों से ये भी सवाल किया कि आखिर उन्हें किस काम के लिए रखा गया है। इसका जवाब होम गार्ड जवान नहीं दे पाया। पूर्व में निजी सुरक्षा एजेंसी की काफी बदनामी होने के बाद अब ये होम गार्ड की ड्यूटी सुरक्षा में लगाए जाने के महज 1 सप्ताह के भीतर ही इस तरह की घटना अपने आप चिंतन का विषय है की आखिरकार रिम्स की सुरक्षा किस तरह हो।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...