30 हजार पदों पर भर्तियां: बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, शिक्षक, पुलिस, स्वास्थ्यकर्मी सहित इन विभागों में बंपर भर्तियां, वित्त ने दी मंजूरी

Job news: बिहार में बड़ी संख्या में भर्तियां होगी। वित्त विभाग की ओर से बिहार में 30547 में पदों पर भर्ती को मंजूरी दे दी गयी है। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने एक्स पर स्वीकृत पदों की जानकारी साझा की है। उन्होंने लिखा है कि मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देशानुसार इन पदों का सृजन किया है। जिन पदों को स्वीकृति दी गयी है, उनमें इन पदों में सबसे अधिक शिक्षा विभाग में 25386 पद सृजित किए गए हैं।

इसके बाद विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा में प्रयोगशाला के 1397 पद, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण में 1114 पद, विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा में अनुदेशक के 941 पद, गृह विभाग के आरक्षी शाखा में 209 पद, श्रम संसाधन में लिपिक के 285 पद, गृह विभाग में 32 पद, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण में 91 पद, मंत्रिमंडल सचिवालय में 4, पशु एवं मत्स्य संसाधन के अलग-अलग श्रेणियां में 18 पद, कृषि विभाग में 63 पद और इसी प्रकार अन्य विभागों में नए पद सृजित किए गए हैं।

दरअसल बिहार में रोजगार का मुद्दा काफी बड़ा मुद्दा है। आरजेडी के वक्त भी रोजगार व नौकरी को लेकर काफी राजनीति होती रही। इसे लेकर श्रेय की राजनीति भी चरम पर रही। अब नयी सरकार बनने के बाद बीजेपी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को श्रेय दे रही है। बीजेपी ने कहा है कि दरअसल 2020 चुनाव में रोजगार और सरकारी नौकरी का सरकार ने जो वादा किया उस हिसाब से नौकरी दी जा रही है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में यह नौकरी दी गई है। शिक्षा विभाग में जो नौकरियां दी गई है उसका पूरा श्रेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दिया जा रहा है, जबकि राजद यह श्रेय अपने नाम लेना चाह रही है। इसी बीच शिक्षा विभाग में तत्कालीन शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर के अपने आखिरी 9 महीने के दौरान विभाग में एक भी साइन नहीं किए जाने के मामले को भी बीजेपी उठाकर इसका पूरा क्रेडिट नीतीश कुमार को देने की तैयारी कर रही है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story