Begin typing your search above and press return to search.
स्टेनो और लिपिक की भर्ती, रजिस्टर्ड डाक से आवेदन 15 जुलाई तक आमंत्रित..
छत्तीसगढ़: दुर्ग 05 जुलाई 2022 कुटुंब न्यायालय दुर्ग की स्थापना शाखा में स्टेनोग्राफर (हिन्दी), एवं सहायक ग्रेड-03 (सेल अमीन/आदेशिका लेखक/साक्ष्य लेखक) के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए भारतीय नागरिक और भारत शासन द्वारा मान्य श्रेणियों के अभ्यर्थी के लिए आवेदन आमंत्रित किया है।
आवेदन तिथि
आवेदन 17 जून से 15 जुलाई तक शासकीय रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट ऑफलाईन माध्यम से कार्यालय में जमा कर सकते हैं
- Form Start 17.06.2022
- Form End 15.07.2022
पदों की संख्या
रिक्त पदों की संख्या 14 है जिसमें
- 03 पद स्टेनोग्राफर
- 11 पद सहायक ग्रेड 03 के लिए है।
एग्जाम पैटर्न
रिक्त पदों की भर्ती के लिए कौशल परीक्षा हिंदी टाइपिंग टेस्ट कंम्प्यूटर में 5000 ‘‘की पर घंटे’’ रखा गया है।
नोट: विस्तृत जानकारी के लिए जिला न्यायालय दुर्ग की वेबसाईट https://districts.ecourts.gov.in/durg में देख सकते हैं।
Next Story