महाराष्ट्र से एक बड़ी ही चौकाने वाली खबर आ रही है। महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे बनेंगे। पहले ये चर्चा थी थी कि देवेंद्र फड़णवीश मुख्यमंत्री बनेंगे। मीडिया में तो फड़णवीश के मुख्यमंत्री के वक्त भी बता दिया था, लेकिन देवेंद्र फड़णवीश ने प्रेस कांफ्रेंस में जैसे एकनाथ शिंदे का नाम का ऐलान देवेंद्र फड़णवीश ने किया, सभी लोग हैरान रह गये। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जनता ने महाविकास अघाड़ी को बहुमत नहीं दिया था. चुनाव के बाद बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी थी. बीजेपी-शिवसेना ने गठबंधन में चुनाव लड़ा था, लेकिन शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाई. इस दौराना शिवसेना ने बाला साहेब ठाकरे के विचारों को भी ताक पर रख दिया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने एलान किया कि एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ लेंगे. इस दौरान देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि वो सरकार से बाहर रहेंगे. इस दौरान फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि सरकार के दो-दो मंत्री जेल में हैं. इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ. बालासाहेब ने हमेशा दाउद का विरोध किया, लेकिन उद्धव सरकार का एक मंत्री दाउद से जुड़ा हुआ है. जेल में जाने के बाद भी उसे मंत्री पद से हटाया नहीं गया. ये बाला साहेब का अपमान है. आखिरी समय में संभाजी नगर किया गया है. इस दौरान एकनाथ शिंदे ने बताया कि हम महाराष्ट्र के विकास के लिए एकसाथ आए हैं.

HPBL Desk

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...