JDU प्रखंड अध्यक्ष पर ताबड़तोड फायरिंग: हालत गंभीर , घर के अंदर छिपकर बैठे थे अपराधी…
बिहार। भागलपुर से गोलीबारी की ख़बर आ रही है, जहां जदयू नेता को अपराधियों ने निशाना बनाया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस घटना में जदयू नेता गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। घटना खरीक के जदयू प्रखंड अध्यक्ष पप्पू कुमार यादव के साथ घटी है. जो खैरपुर के सरपंच प्रतिनिधि भी हैं। सोमवार देर रात अपराधियों ने खैरपुर स्थित उनके घर पर इस घटना को अंजाम दिया है।उनके पैर, जांघ और पेट में गोली लगी है। घटना के तुरंत बाद उन्हें भागलपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है,जहां मंगलवार सुबह को आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है।
जानकारी अनुसार, जिस वक्त घटना घटी उस वक्त प्रखंड अध्यक्ष के खैरपुर स्थित मकान पर कोई नहीं था। वे बाहर से आये थे और घर के अंदर जा रहे थे। अपराधी घर मे ही छिपा बैठा था। पप्पू के घर घुसते ही अपराधी ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। स्थानीय लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि कुल छः चक्र गोली चलने की सूचना है।
घटना में एक नाबालिग बालक सहित उसके परिवार के कुछ सदस्य और एक अन्य युवक की संलिप्तता बतायी जा रही है। खरीक पुलिस घायल जदयू नेता का बयान लेने का प्रयास कर रही है। जबकि घटना की सूचना मिलते ही खरीक थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान ने घटना स्थल पर पहुंच कर छानबीन की है। वहीं नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार भी घटना पर नजर बनाए हुए थे।