Ranchi: स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा, अर्धनग्न आपत्तिजनक अवस्था में 14 युवक युवती को देख पुलिस भी रह गई दंग, देश - विदेश की लड़की की भी मिलती थी सुविधा

ranchi:  spa centar k aad mein jismapharoshee ka dhandha, ardhanagn aapattijanak avastha mein 14 yuvak yuvatee ko dekh polic bhi rah gai dang, desh - videsh kee ladakee ki bhee milatee thi suvidha

Prostitution in Ranchi। झारखंड की राजधानी रांची के एक स्पा सेंटर में जिस्म का धंधा कर रही थाईलैंड की तीन लड़कियों को देखकर पुलिस हैरान रह गई। रांची के लालपुर थाना क्षेत्र में स्थित इस स्पा सेंटर में जिस्सफरोशी का धंधा चल रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर स्पा सेंटर से 8 लड़कियों और 6 युवकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्त में आई आठ युवतियों में से 3 लड़कियां थाईलैंड की है, जबकि दो दिल्ली, 2 पश्चिम बंगाल और एक रांची की ही रहने वाली युवती शामिल हैं।

स्पा सेंटर का अंदर का नजारा देख दंग रह गई पुलिस

जिले के लालपुर थाना क्षेत्र में स्पा सेंटर के नाम पर जिस्मफरोशी का धंधा किया जा रहा था. जानकारी मिलने पर सिटी डीएसपी के नेतृत्व में की गई छापेमारी में एक दर्जन से ज्यादा लड़के और लड़कियां मौके से पकड़े गए हैं.झारखंड की राजधानी रांची के एक स्पा से 8 युवती और 6 युवकों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस सन्न रह गई. स्पा में छापेमारी के दौरान पुलिस को थाईलैंड की युवतियां मिलीं. पता चला कि ये लोग वर्किंग वीजा पर रांची आईं हैं. थाई मसाज की आड़ में यहां देह व्यापार करतीं हैं.

कई आपत्तिजनक सामान बरामद

तलाशी के दौरान पुलिस ने स्पा सेंटर से टैब, लैपटॉप, 13 मोबाइल फोन, शराब व बीयर की बोतलों के साथ-साथ कई अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए हैं. पुलिस ने एक रजिस्टर भी बरामद किया है. लालपुर थाना प्रभारी आदिकांत के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. यह जानकारी एसएसपी चंदन सिन्हा ने दी.

चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा

लालपुर स्थित स्पा सेंटर से थाईलैंड की तीन लड़कियों को भी पकड़ा गया है. तीनों लड़कियां जिस्मफरोशी के धंधे में लिप्त थी. वहीं उनके अलावा दिल्ली की दो, पश्चिमी बंगाल की चार और एक लोकल लड़की को भी पकड़ा गया है. पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि टूरिस्ट वीजा पर थाईलैंड से लड़कियों को बुलाकर उनसे रांची में जिस्म का धंधा करवाया जा रहा था.

इन्हें भेजा गया जेल

जेल जाने वालों में स्पा का संचालक एवं दिल्ली के छतरपुर का गौरव अग्रवाल, दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के सादरपुर की एक महिला, थाइलैंड की तीन, पश्चिम बंगाल की दो और रांची की महिला शामिल हैं। वहीं, हरमू हाउसिंग कॉलोनी, पुंदाग रोड, जोड़ा तालाब रोड और अपर बाजार इलाके के रहने वाले ग्राहकों को जेल भेजा गया है। इधर, स्पा संचालक से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

रांची पुलिस की जारी है कारवाई

रांची जैसे जगहों पर इंटरनेशनल फ्लैश ट्रेड का धंधा फल फुल रहा है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि टूरिस्ट वीजा पर थाईलैंड से लड़कियों को बुलाकर उनसे रांची में जिस्म का धंधा करवाया जा रहा था. रांची पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां मसाज सेंटर की आड़ में लंबे समय से सेक्स रैकेट का संचालन किया जा रहा था. सूचना के आधार पर छापेमारी में जिस्म का धंधा करते रंगेहाथ पकड़े गए।

सिटी एसपी ने कहा

रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंध चलाए जाने की सूचना पुलिस कोलगातार मिल रही थी। इस सूचना पर बैंबू नामक स्पा सेंटर में रांची पुलिस की टीम ने दबिश दी। स्पा सेंटर से 6 युवक और 8 युवतियों समेत 14 लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में से एक पुरुष मैनेज और एक महिला मैनेजर भी शामिल हैं। दोनों ही दिल्ली के रहने वाले हैं।

जैसी सुविधा वैसा दाम - एक लाख तक रेट लिस्ट

बैंबू इंटरनेशनल स्पॉ सेंटर में एक लाख रुपए तक का शुल्क अदा कर लोग सदस्य बनते थे। यह शुल्क सालाना होता था। स्पॉ का संचालन करने वाले गौरव अग्रवाल ने स्पॉ में बहाल सुविधा का लाभ उठाने के लिए दो तरह के पैकेज ग्राहकों के लिए बनाए थे। इसमें से एक पैकेज 17 हजार से लेकर एक लाख रुपए तक का और दूसरा तीन से 15 हजार रुपए तक का था। इधर बताया गया कि स्वयं को थाईलैंड का निवासी बताने वाली तीन महिलाओं के कागज की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही यह पता चल सकेगा कि जेल भेजी गई तीनों महिला वास्तव में थाईलैंड की रहने वाली हैं।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story