रांची । झारखंड में पुलिस के जवान से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी तब मिली जब जगन्नाथपुर थाने में 73 लाख रुपए की धोखाधड़ी की प्राथमिकी सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन खूंटी में पदस्थापित हवलदार संजीत कुमार ने दर्ज कराई. जानकारी अनुसार, संजीत कुमार ने अपने और अपने भाई के नाम से जमीन लेने के लिए लटमा बाजार शिव मंदिर एयरपोर्ट के पीछे जमीन का एग्रीमेंट किया. एग्रीमेंट के तहत दोनों ने करीब 73 लाख 16 हजार रुपए का भुगतान किया. लेकिन भुगतान के बाद भी जमीन की रजिस्ट्री नहीं की गई.

73 लाख की धोखाधड़ी

संजीत कुमार ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि उनके साथ षडयंत्र कर धोखाधड़ी की गई और आरोपियों ने उनके व उनके भाई के 73 लाख रुपए का गबन कर लिया. संजीत व उनके बड़े भाई ने जिन आरोपियों के खाते में पैसे ट्रांसफर किए, उन सभी 28 लोगों के नाम व उनके एकाउंट नंबर का डिटेल्स पुलिस को उपलब्ध कराया है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.

इस मामले को लेकर जगन्नाथपुर थाने की पुलिस ने बताया कि एफआईआर दर्ज करके पुलिस जांच में जुटी हुई है. प्रारंभिक जानकारी मिली है कि मुख्य आरोपी संजीव कुमार पिछले 2 साल से लापता है. इन लोगों ने जिन्हें पैसा दिया है, उनकी तलाश पुलिस कर रही है, लेकिन उनका सुराग नहीं मिल पाया है. उनके परिजन से बातचीत की गई है तो उन्होंने बताया कि वह 2 साल से लापता है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...