रांची : रांची में ठग गिरफ्तार हुआ है. लालपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने इस शातिर को शिकंजे में लिया है. आरोपी ने सीएम के सचिव का पीए बनकर ठगी की है. रवि वर्मा ने दर्जनों  आईएएस और थानेदार से पीए बनकर लोगों से ठगी और तो और इस शातिर ने कई लोगों से नौकरी के नाम पर ठगी की है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सचिव आईएएस अधिकारी विनय चौबे का पीए बनकर लोगों से पैसे ऐंठने वाले एक शख्स को लालपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार ठग रवि वर्मा ने खुद को विनय चौबे का पीए बता कर दर्जनों लोगों से पैसे लिए हैं.

रांची में ठगी के मामले में लालपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. इस शातिर ठग ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सचिव विनय कुमार चौबे का पीए बनकर उनका धौंस दिखाकर कई अधिकारियों को ठगी का शिकार बनाया रवि वर्मा उस वक्त पकड़ा गया जब उसने लालपुर की थानेदार ममता कुमारी को अपना शिकार बनाने की कोशिश की. लेकिन ममता कुमारी ने पैसे देने से इनकार कर दी. इस पर आरोपी ने उसे शोकॉज करने तक की धमकी दे डाली.

इस मामले की गहनता से पड़ताल की गयी और रवि वर्मा की जानकारी खंगाली गयी तो पता चला कि वो नगर विकास सचिव का पीए नहीं बल्कि एक ठग है. रविवार को लालपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी रवि वर्मा को शहर के मोरहाबादी इलाके से गिरफ्तार किया. आरोपी मौजूदा समय में मोरहाबादी में भाड़े के एक मकान में रहता है लेकिन वो मुलतः लोहरदगा जिला का रहने वाला है. पुलिस ने जब उससे सख्ती बरती तो आरोपी ने सबकुछ उगल दिया. उसने बताया कि नगर विकास सचिव का धौंस दिखाकर उसने आईएएस ऑफिसर समेत कई अन्य अधिकारियों से लाखों की ठगी कर चुका है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...