रांची । राजधानी वासी को जल्द ट्रेफिक जाम से मुक्ति मिलने वाली है। लंबे अरसे से रेंग रेंग कर चल रही वाहनों को रफ्तार मिलेगी। इसके लिए पथ निर्माण विभाग ने विस्तृत योजना बना ली है। योजना के तहत फ्लाइओवर और सिरमटोली फ्लाइओवर आपस में जोड़े जायेंगे. इसके लिए योजना बना ली गयी है. इस योजना को प्राधिकृत समिति ने स्वीकृति भी दे दी है.

अब मंत्रिपरिषद की बैठक में योजना की स्वीकृति ली जायेगी. वहां से स्वीकृति होने के बाद इसके क्रियान्वयन की दिशा में कार्रवाई कर दी जायेगी. इस योजना के तहत मेकन की ओर से आने वाले फ्लाई ओवर का डाउन रैंप सरना स्थल के पास उतरेगा. यहीं से दो विंग बायीं और दायीं ओर बनाया जायेगा, जो आगे जाकर योगदा सत्संग के पास कांटाटोली फ्लाइओवर से जुड़ जायेगा.

ये होगी सुविधा

मेकन की ओर से आने वाले वाहनों को अगर सिरमटोली के पास उतरना होगा, तो वे सरना स्थल पर डाउन रैंप से उतर जायेंगे, लेकिन जिन्हें सीधे कांटाटोली की ओर जाना होगा, वे वाहन सीधे विंग के माध्यम से ऊपर ही ऊपर आगे निकल जायेंगे और कांटाटोली फ्लाइओवर पकड़ लेंगे.

इसी तरह कांटाटोली की ओर से मेकन की ओर जाने वाले वाहन फ्लाइओवर के माध्यम से योगदा सत्संग के पास जुड़े सिरमटोली फ्लाइओवर के विंग से आगे निकल जायेंगे. इन्हें भी फ्लाई ओवर से नीचे उतरने की जरूरत नहीं होगी. जिन वाहनों को क्लब रोड या स्टेशन की ओर जाना है, वे नीचे उतर कर चले जायेंगे.

क्यों बनानी पड़ी योजना

योजना के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पहल की थी. उन्होंने स्थल का निरीक्षण किया. इसके बाद पाया कि दोनों फ्लाइओवर के बन जाने के बाद भी सिरमटोली चौक जाम स्थल बना रहेगा. फ्लाइओवर बनने के बाद भी जाम से लोगों को निजात नहीं मिलेगी. इस वजह से उन्होंने पथ निर्माण विभाग को दोनों फ्लाइओवर को जोड़ने की योजना बनाने का निर्देश दिया था. इसके बाद ही यह योजना तैयार हुई है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...