रांची : बुधवार को फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल को न्यायालय में हाजिर होना था, लेकिन वह कोर्ट के समक्ष उपास्थित नहीं हुई. अमीषा पटेल ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट में व्यक्तिगत पेशी से छूट का आवेदन दाखिल कर सशरीर हाजिर होने में असमर्थता जाहिर की. जिसका विरोध अजय सिंह की अधिवक्ता स्मिता पाठक ने किया. अमीषा पटेल ने अपनी याचिका में कहा है कि मोहाली में उनका एक बेहद जरुरी कार्यक्रम है, जिसके कारण वह सशरीर कोर्ट के समक्ष हाजिर नहीं हो सकतीं.

अमीषा पटेल के आवेदन पर सुनवाई के बाद अदालत ने उनकी याचिका स्वीकार कर ली है. कोर्ट ने उन्हें अगली सुनवाई के दौरान सशरीर उपस्थित होने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने अमीषा पटेल को अंतिम मौका देते हुए अगली सुनवाई के दौरान हाजिर होने का निर्देश दिया है. कोर्ट में अमीषा पटेल से जुड़े चेक बाउंस केस की अगली सुनवाई 10 जुलाई को होगी.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...