रामगढ़ः एक बार फिर रामगढ़ के चुटूपालू घाटी में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 3 की मौत हो गई है. जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं. हादसा उस वक्त हुआ जब एक अनियंत्रित टेलर ने ट्रैक्टर, एक चार चक्का वाहन और बाइक को टक्कर मार दी. हादसे के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है.

जानकारी अनुसार, तेज रफ्तार ट्रेलर ने कार, बाइक और एक ट्रैक्टर को रौंदते पार पार हो गया, इस भीषण सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं कई लोगों के घायल होने की सूचना है. हादसे के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गयी है और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. इस हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. ट्रेलर ने जिस कार को अपनी चपेट में लिया, उसमें कई लोग सवार थे. कार ट्रेलर के नीचे घुस गयी है. कार को बाहर निकाले जाने के बाद ही मृतकों की सही संख्या की पुष्टि हो पायेगी. फिलहाल मौके पर राहत बचाव का कार्य जारी है.

HPBL Desk

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...