Raju Srivastava Health Update: राजू श्रीवास्तव की हालत में सुधार, जानें अब कैसी है कॉमेडियन की हालत?
नई दिल्ली: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की सेहत को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक उनकी तबीयत थोड़ी बिगड़ गई है। कॉमेडियन के PRO गरवित नारंग के हवाले से इंडिया टूडे ने बताया कि राजू श्रीवास्तव को तेज फीवर आने के बाद एक बार फिर वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। हालांकि राहत की बात यह है कि उनका हार्टरेट और बीपी फिलहाल सामान्य है। मालूम हो कि बीते तीन हफ्ते से ज्यादा समय से राजू श्रीवास्त्व दिल्ली के AIIMS में भर्ती हैं।
राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को वर्कआउट करते समय दिल का दौरा पड़ा था। इसके बाद से ही वह हॉस्पिटल में भर्ती हैं. राजू श्रीवास्तव के वर्कफ्रंट की बात करें तो कॉमेडियन होने के साथ-साथ वह एक एक्टर भी हैं। वह कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।