मौसम न्यूज : उत्तर भारत के राज्यों में पड़ रही गर्मी से लोग परेशान हो गए हैं। बिहार-झारखंड समेत कई राज्यों में हीटवेव की स्थिति बनी हुई है, जिससे लोग मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। हालांकि, उत्तर भारत में जहां गर्मी हो रही है तो दक्षिण भारत के राज्यों में झमाझम बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक कई राज्यों में बारिश, बिजली कड़कना, आंधी-तूफान आदि की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों तक केरल, लक्षद्वीप, साउथ इंटीरियर कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश होगी। इसके अलावा, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में भी अगले 5 दिनों तक और उत्तर पश्चिम भारत में चार और पांच जून को हल्के मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और अंडमान व निकोबार में चार और पांच जून को भारी बरसात होगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...