रांची। देश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी गयी है। मौसम विभाग के मुताबिक झारखंड, मध्य महाराष्ट्र, उत्तराखंड, राजस्थान के पश्चिमी इलाके और गुजरात में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि इन राज्यों में 10 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहेगा। आईएमडी ने बताया नि अगले दो दिनों तक मध्य भारत, नॉर्थ-वेस्ट भारत, पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश की संभावना है. आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक झारखंड में शनिवार से एक बार फिर मौसम का रुख बदलेगा। इससे प्रदेश भर में बारिश के आसार हैं। बुधवार को राजधानी का अधिकतम तापमान में मंगलवार की अपेक्षा एक डिग्री की बढ़त दर्ज हुई। अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया। बारिश के बाद दिन भर बादलों की आवाजाही से प्रदेश भर के अधिकतर जिलों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री से कम पर दर्ज किया गया।

अगले दो दिनों तक मध्यव भारत में भी तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. भारत के उत्तकर-पूर्वी राज्योंक के लिए मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिम बंगाल के हिमालय से सटे क्षेत्र, सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, नगालैंड में अगले पांच दिनों तक बहुत भारी बारिश होगी. बताया गया कि बिहार और ओडिशा में अगले पांच दिनों तक बारिश होगी.

मौसम विभाग की तरफ से अगले पांच दिनों के दौरान विभिन्नु राज्योंग में होने वाली बारिश के संबंध में अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि कोंकण, गोवा व गुजरात में सात जुलाई के बाद भारी बारिश होगी. कहा गया कि सात और आठ जुलाई को दक्षिण भारत के राज्य में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. नौ जुलाई से इसमें कमी आने की संभावना है. गोवा के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया गया है. साथ ही आपदा प्रबंधन ने लोगों के लिए हेल्प लाइन नंबर की घोषणा भी की.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...