मौसम की खबर : पिछले कुछ दिनों से मौसम में परिवर्तन हुआ है. इसके कारण उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने के साथ ही तेज रफ्तार हवाएं चल रही हैं। कुछ जिलों में ओलावृष्टि भी हुई है. बिजली गिरने तथा बारिश से होने वाली दुर्घटनाओं में जनहानि भी हुई है. वहीं बेमौसम बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है. तेज रफ्तार हवा चलने तथा बारिश होने से उत्तर प्रदेश में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज की गई है. अधिकतम तापमान 7 से लेकर 10 डिग्री सेल्सियस तक सामान्य से कम दर्ज किया गया है.

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार चार मई तक उत्तर प्रदेश में मौसम ऐसा ही बना रहेगा. बुधवार को उत्तर प्रदेश के 36 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने तथा 40 से लेकर 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

उत्तर प्रदेश में बीते 1 मार्च से लेकर 2 मई तक 48.9 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई जो अनुमानित बारिश 15.8 मिलीमीटर के सापेक्ष 209% अधिक है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 14 दिसंबर 6 के सापेक्ष 40.4 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो 170% अधिक है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमाननित बारिश 17.5 मिलीमीटर के सापेक्ष 61 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो 249% अधिक है. पिछले 24 घंटों में भदोही जिले में 40, चित्रकूट में 10, बलिया में 10, आजमगढ़ में 15, बाराबंकी में 6, बस्ती में 9, गाजीपुर में 13, गोंडा में 11, जौनपुर में 5, हरदोई में 4, कानपुर में 16, खीरी में8, महाराजगंज में 9, प्रतापगढ़ में 10, प्रयागराज में 9, रायबरेली में 6, सुल्तानपुर में 27, उन्नाव में 12, वाराणसी में 8, सीतापुर में पांच, अलीगढ़ में 16, बागपत में 20, बदायूं में 9, बरेली में 27, बिजनौर में 22, बुलंदशहर में 10, गाजियाबाद में 10, हमीरपुर में 12, हाथरस में 8, जालौन में 11, मथुरा में 11, मुजफ्फरनगर में 35, पीलीभीत में 10, संभल में 8, शामली में 10, सहारनपुर में 15 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...