Breaking : बच्चा अपहरण मामले मे रेल एसपी की कार्रवाई.. टाटानगर जीआरपी प्रभारी यदु साव का किया तबादला

जमशेदपुर । जमशेदपुर के टाटानगर स्टेशन में बीते दिनों बच्चे के अपहरण के मामले में रेल एसपी ऋषभ कुमार झा ने कार्रवाई करते हुए टाटा नगर जीआरपी यदु साव का तबादला कर दिया है। यदु साव को तत्काल प्रभाव से हटाकर हटिया जीआरपी का प्रभारी बनाया गया है जबकि हटिया जीआरपी प्रभारी गुलाम रब्बानी को टाटानगर जीआरपी प्रभारी बनाया गया है। रेल एसपी ने बताया कि बीते दिनों एक बच्चे का अपहरण कर लिया गया था जिस मामले में यह कार्रवाई की गई है। इसके अलावा भी कई मामलों का निष्पादन नहीं किया जा रहा था जल्द से जल्द से उत्पन्न किया जाएगा।

डॉक्टर की घिनौनी करतूत : महिला मरीज से किया रेप, जांच के बहाने....

Related Articles

close