Raid on question paper leak: Gangs that provide jobs by leaking question papers were caught, till now 300 students of Jharkhand-Bihar and members of solver gang have been caught.

हजारीबाग। एक तरफ वर्षों से मेहनत के बाल पर छात्र अपने भविष्य का सपना संजोए परीक्षा की तैयारी में लगे रहते हैं वहीं दूसरी तरफ प्रश्न पत्र लीक करने वाले गिरोह अपनी जुगाड तंत्र से पैसे के बल पर नौकरी दिलाने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। सरकार के तरफ से कदाचार मुक्त परीक्षा का लाख वायदे किए जा रहे है पर जमीनी हकीकत कुछ और ही है। ऐसा ही एक मामले का पर्दाफाश बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का हुआ है। ये भी अजब संयोग है कि झारखंड के प्रश्न पत्र लीक के तार बिहार से तो बिहार के प्रश्न पत्र लीक के तार झारखंड से जुड़े होते हैं।

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक नियुक्ति परीक्षा- 3 (BPSC TRE 3 exam) में प्रश्न पत्र मामले की जांच को लेकर बिहार से एक टीम हजारीबाग आई है. इस पूरे मामले की जांच करने के लिए बिहार से आर्थिक अपराध इकाई की पटना टीम हजारीबाग पहुंच चुकी है. ये देश की सबसे बड़ी रेड मानी जा रही है क्योंकि इससे पहले राजस्थान में छापेमारी में 40 से 50 छात्रों को डिटेन किया गया था.

छात्रों से जांच पड़ताल जारी

हजारीबाग पुलिस द्वारा बरही और नगवां टोल प्लाजा के पास से लगभग 7 बस भी जब्त किया गया है. इन्हीं बसों से छात्रों को परीक्षा के लिए बिहार ले जाया जा रहा था. हजारीबाग बिहार का सीमावर्ती जिला है. इस कारण छात्रों को हजारीबाग लाया गया. फिलहाल आर्थिक अपराध इकाई की पटना टीम पूरे मामले की जांच कर रही है. पूछताछ के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि प्रश्न पत्र कैसे उपलब्ध कराया गया. साथ ही इस बात की भी जानकारी इकट्ठा की जा रही है किन लोगों ने छात्रों को इस होटल में रुकने के लिए व्यवस्था कराया है. विद्यार्थियों से गोपनीय जगह में पूछताछ की जारी है. इस लोगों के पास से एडमिट कार्ड और अन्य कई दस्तावेज बरामद हुए हैं.

इस दो सदस्यीय टीम में डीएसपी और इंस्पेक्टर शामिल हैं. दो अलग-अलग गाड़ियों से ये टीम दोपहर के लगभग 1:00 बजे होटल पहुंची. ये टीम पेलावल थाना क्षेत्र अंतर्गत निजी होटल में छात्रों से पूछताछ कर रही है. फिलहाल पदाधिकारी कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार में आयोजित परीक्षा में प्रश्न पत्र और छात्रों से मिले प्रश्नों को मिलाया जा रहा है ताकि पूरे मामले का खुलासा हो सके.

क्या कहते हैं हजारीबाग एसपी

हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह ने पुष्टि की है कि बिहार से आर्थिक अपराध इकाई की टीम प्रश्न पत्र मामले में जांच करने के लिए पहुंची है. यह जानकारी दी गई थी कि हजारीबाग में प्रश्न पत्र लीक होने की बात कही जा रही है. बिहार से छात्र हजारीबाग में आकर तैयारी कर रहे हैं. इस जानकारी पर हजारीबाग पुलिस ने बिहार की आर्थिक अपराध इकाई को मदद करते हुए बल उपलब्ध कराई है. वरीय पदाधिकारी इस मामले में प्रारंभिक दौर में पूछताछ की है।

हजारीबाग के एसपी ने बताया कि गोपनीय जानकारी के आधार पर छापेमारी की जा रही है। सॉल्वर गैंग का सरगना हजारीबाग के आसपास हो सकता है। अबतक 3 को गिरफ्तार किया गया है। वहीं 200 से अधिक बिहार के अभ्यर्थियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि पेपर लीक गिरोह प्रोजेक्टर से तैयारी करवा रहा था। इसी वजह से शहर के कई होटलों में अभ्यर्थी रुके हुए थे। पटना पुलिस से इनपुट मिलने के बाद हजारीबाग पुलिस ने शिकंजा कसा है। वहीं, पदमा में 85 अभ्यर्थी हिरासत में लिए गए हैं। परीक्षार्थियों को लेकर जा रही बस को भी पुलिस ने जब्त किया है। आगे की छानबीन की जा रही है।

क्या है मामला

निजी होटल में लगभग 200 से अधिक छात्र रुके हुए हैं. बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले छात्र को बिहार से हजारीबाग लाया गया था. उन्हें बंद कमरे में प्रश्न पत्र दिया गया और तैयारी भी कराई जा रही थी. 15 मार्च शुक्रवार को परीक्षा आयोजित थी. छात्र हजारीबाग से बस के जरिए परीक्षा देने के लिए निकले थे. इस दौरान हजारीबाग पुलिस और बिहार सरकार को कुछ इनपुट्स मिले. इन गुप्त सूचना के आधार पर यह ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...