राहुल गांधी हर साल 1 करोड़ कमाते हैं, राहुल गांधी के पास कैश सिर्फ 55 हजार, कोई घर भी नहीं, म्यूचुअल फंड व शेयर बाजार में करोड़ों का निवेश… जानिए कितनी है कुल संपत्ति

Rahul Gandhi Networth: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल की वायनाड सीट से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नामांकन दाखिल कर दिया। नामांकन के दौरान जो संपत्ति की जानकारी उन्होंने दी है, उसके मुताबिक कैश के तौर पर उनके पास सिर्फ 55,000 रुपये है। वित्त-वर्ष 2022-23 के दौरान राहुल गांधी की कुल आय 1,02,78,680 रुपये रही थी। राहुल गांधी की ओर से दाखिल किए गए चुनावी हलफनामे के मुताबिक उन्होंने हर साल एक करोड़ से ज्यादा की कमाई की। 2022-23 के वित्तीय वर्ष में राहुल गांधी की वार्षिक आय 1,02,78,680 रुपये रही। 21-22 में कांग्रेस नेता ने 1,31,04,970 करोड़ रुपये कमाए, 20-21 में 1,29,31,110 करोड़, 19-20 में 1,21,54,470 करोड़ और 18-19 में 1,20,37,700 करोड़ उन्होंने कमाये।

4 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर

कांग्रेस नेता के बैंक अकाउंट में 26,25,157 रुपये जमा हैं. जबकि कैश में महज 55 हजार रुपये हैं. राहुल गांधी के पास यंग इंडियन के 1900 शेयर हैं, जो 100 रुपये प्रति शेयर के दाम पर हैं. इसके अलावा कांग्रेस सांसद के पास 4,33,60,519 रुपये के अन्य कंपनियों शेयर हैं। राहुल गांधी ने अपने हलफनामे में बताया है कि उनके नाम पर बैंक में 26.25 लाख रुपये डिपॉजिट है. उनका शेयर बाजार में कुल निवेश 4.33 करोड़ रुपये का है.

राहुल गांधी का म्यूचुअल फंड में भी 3.81 करोड़ रुपये का निवेश है. जबकि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश 15.2 लाख रुपये का है. कांग्रेस नेता के पास 4.2 लाख रुपये की ज्वेलरी भी है. इसके अलावा राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नाम से NSS, Postal Saving और इंश्योरेंस पॉलिसी में करीब 61.52 लाख रुपये डिपॉजिट है।

राहुल गांधी के पास कुल चल संपत्ति 9,24,59,264 रुपये की है. वहीं उनके पास कुल अचल संपत्ति करीब 11,14,02,598 रुपये की है. इस तरह से उनके पास कुल संपत्ति 20,38,61,862 रुपये की है. हालांकि राहुल गांधी पर करीब 49,79,184 रुपये की देनदारी भी है। बता दें, राहुल गांधी ने पहला चुनाव 2004 में लड़ा था, तब उनकी कुल संपत्ति 55 लाख रुपये थी।

वहीं साल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान अपने हलफनामे में राहुल गांधी ने बताया था कि उनकी कुल संपत्ति करीब 15 करोड़ रुपये है, उस समय उनके ऊपर 72 लाख रुपये का लोन भी था. पिछले 5 साल में राहुल गांधी की संपत्ति में करीब 5 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. सांसद की अचल संपत्ति 11,15,02,598 रुपये है. राहुल गांधी पर 49,79,184 रुपये की देनदारी है. कांग्रेस नेता के पास दिल्ली के मेहरौली में दो खेती की जमीनें हैं. वो और उनकी बहन प्रियंका गांधी इस जमीन की ज्वाइंट मालिक हैं। ये जमीनें क्रमश: 2.346 और 1.432 एकड़ की हैं. उन्हें ये जमीन विरासत में मिली हैं. इस जमीन की वर्तमान कीमत 2,10,13,598 रुपये है। राहुल गांधी के पास खुद का कोई घर नहीं है. हालांकि, गुरुग्राम में उनके नाम दो कॉमर्शियल बिल्डिंग हैं. इनकी कीमत 9 करोड़ से ज्यादा है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story