रिपोर्ट विश्रामपुर संवाददाता
पलामू । रेहला जेपी नर्सिंग होम में इलाजरत डंडिला कला की 32 वर्षीय गर्भवती महिला सोनी देवी की मौत हो गई है। इधर ग्रामीण तथा पुलिस को आने से पहले ही दोनो चिकित्सक पति पत्नी पिछले दरवाजे से फरार हो गए है।वही परिजनों द्वारा जेपी नर्सिंग होम के मुख्य द्वार पर शव के साथ परिजन सहित सैंकड़ों की तादाद में स्थानीय ग्रामीण इक्कठा होकर नर्सिंग होम के चिकित्सक डाक्टर अलाउद्दीन अंसारी व उसकी पत्नी डाक्टर शबिला प्रवीन को अविलंब गिरफ्तार करने की बात पर अड़े है।

समाजसेवी गोपाल राम ने बताया की यह नर्सिंग होम पहले से प्रशासन द्वारा सील किया जा चुका है।फिर भी अवैध तरीके से इसमें भोले भाले ग्रामीणों को संचालक द्वारा अपने दलालो के माध्यम से बरगला कर इसमें इलाज किया जा रहा है।उन्होंने कहा दोनो चिकित्सक पति पत्नी में एक के पास भी एमबीबीएस की डिग्री नही है फिर भी इनके द्वारा बड़े बड़े आपरेशन करने के दावे किए जाते है।

इधर मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर प्रियंका आनंद,विश्रामपुर चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर राजेंद्र कुमार व रेहला थाना प्रभारी नेमधारी रजक ने परिजनों को समझा बुझा कर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल मेदनी नगर भेज दिया है।साथ ही परिजनों द्वारा प्राप्त आवेदन पर जल्द ही दोनो चिकित्सक पति पत्नी को गिरफ्तार करने की भी बात कही है।

मौके पर केतात मुखिया पति रविशंकर चौबे, विश्रामपुर जिला पार्षद विजय रविदास, निवर्तमान वार्ड पार्षद दिनेश शुक्ला,शत्रु कुमार,उपेन्द्र कुमार, सोनू कुमार,अखलेश कुमार,सतदेव राम,गुड्डू कुमार नरेंद्र,हरी लाल कुमार,भोला राम,नंदू राम,बिरेंदर राम,विश्वनाथ राम,महेंद्र राम,धर्मेंद्र कुमार रवि,राजू राम सहित कई लोग मौजूद थे।

समाजसेवी गोपाल राम ने लगाया आरोप

समाजसेवी गोपाल राम ने कहा,इस मामले में कही न कही स्वास्थ्य विभाग की भी अनदेखी कही जा सकती जिसके चलते इस तरह के मामले विश्रामपुर नगर परिषद क्षेत्र में लगभग हर महीने देखने को मिल जाती है।जिसमे कई अवैध प्राइवेट नर्सिंग होम संचालकों के नर्सिंग होम में किसी न किसी गर्भवती महिला व बच्चे की जान चली जाती है और कारवाई के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति कर संचालक से छोटी मोटी रकम लेकर मामले की लीपापोती कर दी जाती है।और पुनः मौत का खेल फिर से इस संचालकों द्वारा शुरू कर दिया जाता है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...