शिक्षा मंत्री का आदेश: 2020 के पैटर्न पर होगी आगामी परीक्षा…. मॉडल प्रश्न पत्र होंगे जारी

रांची । राज्य में कक्षा 8वीं, 9वीं व 11वीं की बोर्ड परीक्षा फिर से पुराने पैटर्न पर होगी। 2 टर्म में परीक्षा का प्रावधान समाप्त होने के बाद अब ओएमआर शीट पर परीक्षा लेने का निर्णय लिया गया है। वर्ष 2022 में कक्षा आठवीं, नवमी और ग्यारहवीं की परीक्षा 2 टर्म में हुई थी। 1 टर्म की परीक्षा ओएमआर शीट व दूसरी टर्म की परीक्षा उत्तर पुस्तिका पर ली गई थी। ओएमआर शीट वाली परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय थे, जबकि उत्तर पुस्तिका पर ली गई परीक्षा में अति लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे गए थे। अब वर्ष 2023 में होने वाली परीक्षा फिर से 2020 के पैटर्न पर होगी।
2023 में फिर से 2020 के पैटर्न पर होगी परीक्षा
कक्षा 2023 में फिर से 2020 के पैटर्न पर परीक्षा होगी। कक्षा 9वीं में एक साथ दो विषय की परीक्षा ली जाएगी। गणित व विज्ञान, हिंदी व अंग्रेजी एवं समाजिक विज्ञान व अतिरिक्त विषय की परीक्षा एक साथ होगी। कक्षा आठवीं में तीन विषय की परीक्षा एक साथ ली जाएगी। इनमें गणित, विज्ञान, समाजिक विज्ञान के परीक्षा के साथ हिंदी, अंग्रेजी व अतिरिक्त विषय की परीक्षा एक साथ ली जाएगी। कक्षा 11वीं में साइंस व कॉमर्स में एक साथ दो और आर्ट्स में एक साथ तीन विषय की परीक्षा होती है। शिक्षा मंत्री ने एक टर्म में परीक्षा को लेकर निर्देश जारी कर दिया है।
जारी होगा मॉडल प्रश्न पत्र
कक्षा आठवीं, नवमी और ग्यारहवीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर मॉडल प्रश्न पत्र जारी किए जाएंगे। अब एक टर्म में परीक्षा लिए जाने के कारण नए सिरे से मॉडल प्रश्न पत्र तैयार किया जाएगा।