केरल देश का ऐसा पहला और इकलौता राज्य बन गया है जिसके पास अपनी खुद की इंटरनेट सेवा है। केरल फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क लिमिटेड को दूरसंचार विभाग से इंटरनेट सेवा लाइसेंस मिल गया है ।मुख्यमंत्री पी विजयन ने गुरुवार को कहा कि केरल देश का पहला और इकलौता राज्य है ,जिसके पास अपनी इंटरनेट सेवा है।

न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक केरल फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क लिमिटेड राज्य में हर शख्स की इंटरनेट तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए बहुत दिनों से लगातार कोशिश में लगी हुई थी। केरल फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क लिमिटेड द्वारा राज्य के सभी लोग तक इंटरनेट की सुविधा पहुंचाने के लिए सरकार की एक महत्वाकांक्षी आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट है ।मुख्यमंत्री ने कहा कि लाइसेंस मिलने के बाद समाज में डिजिटल विभाजन को कम करने के लिए परियोजना के तहत कामकाज शुरू किया जा सकता है। विजयन ने ट्वीट किया है कि केरल अपनी इंटरनेट सेवा वाला देश का एकमात्र राज्य बन गया है।

इंटरनेट कनेक्शन को मूल अधिकार घोषित किया गया।

पी विजयन ने ट्वीट कर लिखा हैं कि केरल अपनी इंटरनेट सेवा के साथ देश का एकमात्र राज्य बन गया है । केरल फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क लिमिटेड को @ DOT _ India से ISP लाइसेंस मिला है ।अब हमारी प्रतिष्ठित # KFON परियोजना इंटरनेट को एक बुनियादी अधिकार के रूप में देने के अपनी संचालन को शुरू कर सकती है।

बीपीएल परिवारों और 30,000 सरकारी कार्यालयों को मुफ्त इंटरनेट ।

KFON योजना की परिकल्पना बीपीएल परिवारों और 30,000 सरकारी कार्यालयों को मुफ्त इंटरनेट देने के लिए की गई है। पिछली बार सरकार ने 2019 में इंटरनेट कनेक्शन को मूल अधिकार घोषित किया था और 1,548 करोड रुपए की KFON परियोजना शुरू की थी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...