रांची। राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों को सरकार ने न्यू ईयर गिफ्ट दिया है। राज्य सरकार ने तीन दर्जन से ज्यादा अधिकारियों का प्रमोशन किया है। इस बात अधिसूचना जारी कर दी गयी है। हालांकि अधिकांश अफसरों को प्रमोशन के बाद भी उसी जगह पर पदस्थ रखा गया है, जबकि कईयों को प्रमोशन के साथ नयी पोस्टिंग भी मिली है। नौ अधिकारियों को विशेष सचिव कोटि में प्रोन्नति दी गई है। वहीं 14 अफसर अपर सचिव और 8 अफसर संयुक्त सचिव बने हैं।

इन अधिकारियों को मिली विशेष सचिव कोटि में प्रोन्नति

संजय कुमार, अपर सचिव, जल संसाधन विभाग
जयकिशोर प्रसाद, अपर सचिव, स्वास्थ्य विभाग
राजेश कुमार राय, डीडीसी, गढ़वा
विधान चंद्र चौधरी, अपर सचिव, भवन निर्माण विभाग
राजीव रंजन कुमार, अपर सचिव, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग
शैलेंद्र कुमार लाल, नगर आयुक्त, हजारीबाग नगर निगम
सुधीर बाड़ा, परियोजना निदेशक, समेकित जनजाति विकास अभिकरण
राजदीप संजय लाल जान, अपर सचिव, वन विभाग
अनिल कुमार तिर्की, अपर समाहर्ता, कोडरमा

इन अधिकारियों को मिली अपर सचिव कोटि में प्रोन्नति

सरिता दास, संयुक्त सचिव, आपदा प्रबंधन विभाग
शाहिद अख्तर, उप विकास आयुक्त, पाकुड़
सुधीर कुमार, महाप्रबंधक, विवरेजेज कारपोरेशन लिमिटेड
राजीव रंजन, संयुक्त सचिव, मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग
अनिरुद्ध कुमार सिन्हा, संयुक्त सचिव, वित्त विभाग
ओम प्रकाश शाह, संयुक्त सचिव, कार्मिक विभाग
रणजीत कुमार सिन्हा, मंत्री डा. रामेश्वर उरांव के आप्त सचिव
कुमकुम प्रसाद, उप निर्वाचन आयुक्त, राज्य निर्वाचन आयोग
अखौरी शशांक सिन्हा, संयुक्त सचिव, पथ निर्माण विभाग
मनोज कुमार रंजन, संयुक्त सचिव, खान विभाग
शैल प्रभा कुजूर, संयुक्त सचिव, ग्रामीण विकास विभाग
रोबिन टोप्पो, डीडीसी, रामगढ़
नयन तारा केरकेट्टा, निदेशक प्रशासन, कृषि विभाग
सुनील कुमार सिंह, प्रतीक्षारत

ये अधिकारी संयुक्त सचिव बने

ज्योत्सना सिंह, निदेशक, राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम, जमशेदपुर
मंजू रानी स्वांसी, अपर समाहर्ता, पाकुड़
अमर कुमार, संयुक्त सचिव, धारित पद पर ही रहेंगे
आसिफ हसन, संयुक्त सचिव, कार्मिक विभाग
जावेद अनवर इदरीसी, निदेशक, लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन, दुमका
सुरेंद्र कुमार, अपर समाहर्ता, जामताड़ा
मनोज कुमार, निदेशक प्रशासन, गृह कारा निदेशालय
मधुमिता कुमारी, उप सचिव, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग
मीना, संयुक्त निदेशक, श्रीकृष्ण लोक सेवा संस्थान
कमलकांत गुप्ता, एडीएम विधि-व्यवस्था, धनबाद
चिंदू दोराईबुरू, अवर सचिव, कार्मिक विभाग
सुषमा नीलम सोरेंग, सचिव प्रादेशिक परिवहन प्राधिकार, कोल्हान प्रमंडल
कुंवर सिंह पाहन, अपर नगर आयुक्त, रांची नगर निगम
स्मृता कुमारी, उप नगर आयुक्त, गिरिडीह

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...