प्रयागराज : सड़क हादसे में बाइक सवार दंपती की मौत, बस में फंसकर 300 मीटर तक घिसटते रहे

उत्तर प्रदेश।हंडिया थाना क्षेत्र के बरौत में परिवहन निगम अंडरटेकिंग अनियंत्रित बस ने रिश्तेदार को खाना देने अस्पताल जा रहे दंपती को रौंद दिया। दुर्घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों के शव बस में फंसकर करीब तीन सौ मीटर तक घिसटते रहे। इस दौरान आरोपी चालक भागने के चक्कर में बस लेकर डिवाइडर पर चढ़ गया। इससे कई सवारियों को चोटें आईं। बस चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।हंडिया थाना क्षेत्र के पकलोर गांव निवासी घनश्याम बिंद (35) अपनी पत्नी गंगा देवी (32) के साथ बाइक से बरौत में छोटेलाल बिंद अस्पताल जा रहे थे। यहां घनश्याम की बहन कलावती और रिश्तेदार संगीता का पथरी का ऑपरेशन हुआ था। दोनों बरौत में पिलर नंबर आठ के पास अस्पताल की तरह मुड़ रह थे। इस दौरान प्रयागराज से वाराणसी की ओर जा रही परिवहन निगम की अंडरटेकिंग बेकाबू बस ने बाइक सवार दंपती को रौंद दिया। हादसे में दोनों बस में फंस गए।पति का शव करीब तीन सौ मीटर और पत्नी का करीब दो सौ मीटर तक घिसटता रहा। बाइक बस में काफी देर तक फंसी रही। इधर, भागने के चक्कर में चालक बस लेकर बरौत चौकी के पास डिवाइडर पर चढ़ गया। बस में सवारियां भरीं थी। इस दौरान कई सवारियों को चोटें आईं। हादसे के बाद बस चालक मौका पाक फरार हो गया। सूचना पर हंडिया कोतवाल धर्मेंद्र दुुबे और चौकी प्रभारी विनय शुक्ला मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे। दंपती के चार बच्चे हैं।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story