पटना। शिक्षा विभाग के उच्च शिक्षा निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है। 200 से अधिक अनुदानित कॉलेजों के प्राचार्यों और सहायक प्राचार्यों के वेतन रोकने का आदेश दिया गया है। निदेशक रेखा कुमारी की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक जुरू जानकारी उपलब्ध नहीं कराए जाने पर ये कार्रवाई की गई है।

अनुदानित कॉलेजों को राज्य सरकार छात्र-छात्राओं के रिजल्ट के आधार पर अनुदान देती है। शिक्षा विभाग की ओर से ऐसे कॉलेज से बार-बार जानकारी मांगी गई थी। लेकिन जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई, जिसके बाद शिक्षा विभाग के उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से यह सख्त एक्शन लिया गया है।आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि यह आदेश कॉलेज की आंतरिक स्रोत की राशि से दी जाने वाली राशि पर प्रभावी होगा।

कॉलेज उस राशि से भी प्राचार्यों के वेतन का भुगतान नहीं कर सकेगा. उच्च शिक्षा निदेशक रेखा कुमारी की ओर से जारी पत्र के माध्यम से प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों की कुल सचिवों को इस आदेश का पालन करने के लिए कहा गया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...