सरकारी विद्यालयों में 22 अगस्त से 4 सितंबर तक होगी पोस्टर प्रतियोगिता, पोस्टर के जरिए स्वच्छता का संदेश देंगे विद्यार्थी…
रांची: राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा परियोजना के तहत जेसीइआरटी रांची द्वारा माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 6-12वीं में अध्ययनरत बच्चों के लिए पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। विद्यार्थी पोस्टर के जरिए स्वच्छता का संदेश देंगे।
झारखंड शैक्षिक अनुशंधान व प्रशिक्षण परिषद की निदेशक किरण कुमारी पासी ने कहा है कि 22-26 अगस्त तक प्रतियोगिता होगी। इसके बाद 29-30 अगस्त तक स्कूल में सर्वश्रेष्ठ तीन-तीन प्रतिभागियों की प्रतियोगिता प्रखंड स्तर पर होगी। इसके बाद एक से चार सितंबर तक जिलास्तर पर इसका आयोजन होगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पोस्टर में ही अपनी जानकारी देनी होगी। पोस्टर के दाहिनी ओर विद्यार्थियों को नाम, रोल नंबर, कक्षा, स्कूल, प्रखंड व जिले का नाम लिखना होगा
तीन बेहतर पोस्टर का किया जाएगा चयन
जिला के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, एकलव्य विद्यालय, माडल स्कूल सहित सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक विद्यालय के तीन बेहतर पोस्टर को प्रखंड स्तर पर चयन के लिए भेजा जाएगा। प्रखंड स्तर पर चयनित तीन पोस्टर को जिला स्तर पर चयन के लिए भेजा जाएगा। इस संबंध में झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् रांची की निदेशक ने जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र प्रेषित किया है।
विद्यार्थियों को इन 15 विषयों पर पोस्टर तैयार करने होंगे
- स्वास्थ्य बढ़ाना
- भावनात्मक कल्याण व मानसिक स्वास्थ्य
- पारस्परिक संबंध, मूल्य व जिम्मेवार नागरिकता
- जेंडर समानता, पोषण स्वास्थ व स्वच्छता
- मादक द्रव्यों के सेवन की रोकथाम व प्रबंधन
- स्वास्थ्य जीवन शैली को बढ़ावा देना
- प्रजनन स्वास्थ्य व एचआइवी की रोकथाम
- हिंसा व चोट के खिलाफ सुरक्षा
- इंटरनेट व सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग को बढ़ावा देना
- मानव तस्करी, बाल विवाह, दहेज प्रथा और सामाजिक व भावनात्मक कौशल