रांची : झारखंड जगुआर (एसटीएफ) में कार्यरत पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सरकार से कई सौगात मिलने वाली है. एसटीएफ के पदाधिकारियों और कर्मियों को 7वीं पीआरसी के मूल वेतन का 50 फीसदी हिस्सा एसटीएफ भत्ता के रूप में दिया जाएगा. वहीं एएसआई से डीएसपी रैंक के पुलिस पदाधिकारियों को 9000 रुपये वार्षिक वर्दी भत्ता मिलेगा, जबकि हवलदार से सिपाही रैंक के पुलिसकर्मियों को 8000 रुपये वार्षिक भत्ता दिया जाएगा. डीएसपी रैंक के पदाधिकारियों और कर्मियों को राशन व्यय के रूप में प्रतिमाह 2400 रुपये का भुगतान किया जाएगा. इस संबंध में तैयार प्रस्ताव को सीएम हेमंत सोरेन ने स्वीकृति दे दी है. अब कैबिनेट की मुहर लगने के बाद यह प्रभावी होगा.

सहायक पुलिस अवर निरीक्षक से पुलिस उपाधीक्षक तक के सभी पदाधिकारियों को 9000 तथा हवलदार एवं आरक्षी कोटि के सभी कर्मियों को 8000 रूपये वार्षिक वर्दी भत्ता, 7वें वेतनमान के आलोक में पुनरीक्षित एसटीएफ भत्ता एवं अन्य विशेष सुविधा आदेश निर्गत होने की तिथि से देय होने का प्रस्ताव है.

मई 2019 से भत्ता पुनरीक्षण संबंधी आदेश निर्गत होने की तिथि तक झारखण्ड जगुआर में कार्यरत एवं इस अवधि में कार्य कर चुके पदाधिकारियों/कर्मियों को 7वें वेतनमान के अनुरूप मूल वेतन का 50% एसटीएफ भत्ता तथा उक्त अवधि में भुगतान किये गये एसटीएफ भत्ता का अन्तर राशि बकाया के रूप में भी भुगतान किया जाना है.

ये सुविधा STF को सुद्धढ़ीकरण के लिए समय- समय पर राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत किये गये अतिरिक्त पदों पर भी समान रूप से प्रभावी रहने देने का प्रस्ताव है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...