बोकारो। झारखंड के पुलिसकर्मियों क्षतिपूर्ति अवकाश के बाद अब जल्द ही बढ़े हुए भत्ते की सौगात मिल सकती है। बिहार की तर्ज पर झारखंड में भी पुलिसकर्मियों को राशन से लेकर वर्दी व वाहन रखरखाव भत्ता की सौगात हेमंत सरकार देगी। बिहार में 11 हजार रूपये वर्दी भत्ता है, जबकि झारखंड में ये भत्ता सिर्फ 4500 रूपया है। उसी तरह राशन भत्ता झारखंड में सिर्फ 2000 रूपये है तो बिहार में ये भत्ता 3500, वाहन भत्ता झारखंड में 600 रूपया तो बिहार में 2600 रूपया है। बिहार की तर्ज पर झारखंड के पुलिसकर्मियों को भत्ता मिल सकता है।

झारखंड पुलिस एसोसिएशन के केंद्रीय अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने पुलिस क्लब में जिला पुलिस एसोसिएशन के सदस्यों की समस्याएं सुनने के बात मीडिया को बताया कि राज्य सरकार से इस संदर्भ में कई दौर की बातचीत हो गयी है। विधानसभा में भी सरकार ने आश्वस्त किया है कि इस दिशा में पहल की जायेगी। उन्होंने कहा कि नक्सल इलाकों में पुलिसकर्मियों को दुरूह भत्ता को लेकर भी एसोसिएशन प्रयास कर रहा है, तो भी भत्ता है, उसका लाभ समान रूप से सभी को मिले।

वहीं हेल्थ बीमा को लेकर पुलिसकर्मियों को जल्द ही राज्य सरकार की तरफ से सुविधा दी जा सकता है। योगेंद्र सिंह ने कहा कि अभी 1 हजार रुपये मेडिकल एलाउंस मिलता है। एक वर्ष में मेडिकल अलाउंस के तौर पर मिलने वाले रुपयों को ही हम लोग मेडिक्लेम में जमा कर देंगे। साढ़े चार लाख रुपये एक वर्ष में इलाज के लिए मिलेगा। पुलिस वाले के अलावा उनकी पत्नी के साथ-साथ दो बच्चों में 25 वर्ष तक पुत्र व 28 वर्ष तक बिटिया के इलाज का खर्च मिलेगा। माता-पिता व पुलिस अधिकारी के साथ उनकी पत्नी को भी यह सुविधा ताउम्र मिलेगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...