धोखाधड़ी के आराेप में एक्ट्रेस राखी सावंत का भाई राकेश सावंत को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पहले भी जा चुके हैं जेल,जानें क्या है पूरा मामला

राखी सावंत पिछले काफी समय से लगातार सुर्खियों में है। अदाकारा की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। पहले राखी की मां निधन हुआ। इस दर्द से एक्ट्रेस बाहर नहीं आ पाई थी कि इसी बीच उनके पति आदिल दुर्रानी ने उन्हें धोखा दिया। अब जैसे तैसे एक्टर इस गम से बाहर आ रही थी कि अब उनके भाई राकेश सावंत को लेकर खबर आ रही है। उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पीटीआई की खबर के मुताबिक, राखी सावंत के भाई राकेश सावंत को ओशिवारा पुलिस ने चेक बाउंस के मामले में गिरफ्तार किया है। राकेश को रविवार 7 मई को अरेस्ट किया गया था। सोमवार यानी 8 मई को कोर्ट के सामने पेश किया गया था, जिसके बाद उन्हें 22 मई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

राकेश के खिलाफ 2020 में एक कारोबारी ने शिकायत दर्ज कराई थी। इस केस में तीन साल पहले उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। इसके बाद अदालत ने चेक बाउंस होने के मामले में उन्हें इस शर्त पर जमानत दे दी थी कि वह शिकायतकर्ता के पैसे वापस कर देंगे, लेकिन वह ऐसा करने में विफल रहे।ऐसे में अब उन्हें एक बार फिर गिरफ्तार किया गया। बता दें राकेश एक निर्देशक, निर्माता और लेखक हैं

JMM ये 59 सीटें जीतेगी, झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जारी कर दिया 81 सीटों पर अभी से ही परिणाम, संभावित सीटों की लिस्ट यहां देखें

Related Articles

close