शिमला । हिमाचल में चुनाव सरगर्मियां रफ्तार पकड़ने लगी है। हिमाचल प्रदेश के शिमला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 31 मई को बड़ी जनसभा होगी। सुबह 10.55 में वो शिमल पहुंचेंगे और केंद्र सरकार की 15 विभिन्न योजनाओं पर लोगों का फीडबैक लेंगे। ये फीडबैक वर्चुअल और एक्चुअल दोनों माध्यम से लिया जायेगा। प्रधानमंत्री 11.30 बजे हिमाचल की जनता को संबोधित करेंगे।

इस दौरान कार्यक्रम में 50 हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप के मुताबिक प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में रिज, लेडीज पाक्त औक माल रोड पर जनता और कार्यकर्ताओं के लिए बैठने की व्यवस्था की जायेगी। शिमिला में अलग-अलग स्थानों पर LED लगायी जायेगी। जहां पर लोग PM को भाषण को सुन और देख सकेंगे। रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा के 27 मंडल शामिल होंगे।

CM  जयराम ठाकुर ने कहा है कि चुनावी साल है। इस दौरान हिमाचल और गुजरात में कई बड़े कार्यक्रम होंगे। पीएम नरेंद्र मोदी का शिमला, चंबा और धर्मशाला में आने का कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि शिमला की रैली और विशाल होगी, जिसे प्रधानमंत्री संबोधित करेंगे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...