पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को बिहार आ रहे हैं। मोदी अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह में शामिलहोंगे। कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा तैयार की जा रही है। बिहार विधानमंडल परिसर में शताब्दी स्तंभ का निर्माण कराया जा रहा है। माना जा रहा है कि विधानसभा परिसर में बन रहे इस स्तंभ का प्रधानमंत्री मोदी उदघाटन करेंगे ।

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के मद्देनजर गुरूवार को मानसून सत्र के दिन विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच चर्चा हो चुकी है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान अधिकारियों को भी इस बाबत निर्देश दिया है। जानकारी के मुताबिक 12 जुलाई को प्रधानमंत्री बिहार आयेंगे। बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने पीएम मोदी को नयी दिल्ली स्थित उनके आवास पर न्योता दिया था और उनके विधानसभा भवन शताब्दी वर्ष समापन समारोह में आने का न्योता दिया था।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...