PM मोदी भी हैं कई विभागों के मंत्री, जानते हैं कौन-कौन सा विभाग प्रधानमंत्री ने रखा है अपने पास, यहां देखें पूरी लिस्ट

Modi Cabinet 3.0: प्रधानमंत्री और उनकी पूरी टीम काम में जुट गयी है। मंत्रियों को विभाग का बंटवारा कर दिया गया है। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के 30 कैबिनेट मंत्री, 5 स्वतंत्र प्रभार मंत्री और 36 राज्यमंत्री शामिल बनाए हैं। इनमें 43 मंत्री ऐसे हैं जो कम से कम तीन बार सांसद रह चुके हैं। 39 मंत्री ऐसे हैं जो मोदी सरकार में पहले भी काम कर चुके हैं। 6 मंत्री ऐसे हैं जो मुख्यमंत्री रह चुके हैं।

कुल 72 नेताओं व सांसदों ने मंत्री पद की शपथ ली है। सोमवार 10 जून को इन सभी मंत्रियों को इनके मंत्रालय का प्रभार सौंप दिया गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने पास कई जरूरी मंत्रालय रखे हुए हैं। आइए देखते हैं पीएम मोदी के पास के मंत्रालयों की लिस्ट। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई कैबिनेट के मुखिया तो है हीं।

इसके साथ ही उन्होंने अपने पास भी कई मंत्रालय रखे हैं। पीएम मोदी के पास कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा विभाग, अंतरिक्ष विभाग का प्रभार है। इसके अलावा सभी महत्वपूर्ण नीतिगत मुद्दे और अन्य सभी विभाग जो किसी को आवंटित नहीं किये गये हैं, उनकी भी जिम्मेदारी पीएम मोदी के ही पास है।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story