PM Cares For Children Scheme : कोरोना में बेसहारा हुए बच्चों को हर महीने मिलेंगे 4 हजार रुपये, ये सुविधाएं भी दी जायेगी

नयी दिल्ली । कोरोना में बेसहारा हुए बच्चों को हर महीने चार हजार रूपये दिये जायेंगे। पीएम मोदी ने सोमवार को पीएम केयर्स फार चिल्ड्रन योजना के तहत मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये प्रधानमंत्री मोदी ने कहि आज मैं प्रधानमंत्री के तौर पर नहीं, आपके परिवार के एक सदस्य के तौर पर आपसे बात कर रहा हूं। आज आप सभी बच्चों के बीच आकर मुझे सुकून मिला है। जीवन में कई बार अप्रत्याशित मोड़ आते हैं, जब हम आप बेसहारा हो जाते हैं। ऐसी परिस्थिति की हमने कल्पना भी नहीं की होगी। हंसते-खेलते अचानक जिंदगी में अंधेरा छा जाता है। कोरोना ने अनेकों लोगों के जीवन में अनेकों परिवार के साथ ऐसा ही कुछ किया है। मैं जानता हूं, कोरोना की वजह से जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके जीवन में आया बदलाव कितना कठिन है।

पीएम मोदी ने कहा कि, जो चला जाता है, उसकी हमारे पास सिर्फ यादें रह जाती है। लेकिन जो रह जाता है, उसके सामने चुनौतियों का अंबार रह जाता है। ऐसी चुनौतियों में पीएम केयर्स फार चिल्ड्रन आप सभी कोरोना प्रभावित बच्चों केलिए छोटा सा प्रयास है। पीएम केयर्स फार चिल्ड्रन इस बात का भी प्रतिबिंब है कि हर देशवासी पूरी संवेदनशीलता से आपके साथ है। मुझे संषोत है कि बच्चों की अच्छी पढ़ाई के लिए उनके घर के पास ही सरकारी या प्राइवेड में उनका दाखिला कराया जा चुका है।

अगर किसी को प्रोफेशनल कोर्स के लिए, हायर एजुकेशन लोन चाहिये, तो पीएम केयर्स उनकी मदद करेगा। रोजमर्रा की दूसरी जरूरतों के लिए अन्य योजनाओं के माध्यम से उनके लिए 4 हजार रुपये की हर महीने की व्यवस्था की गयी है। ऐसे बच्चे जब अपने स्कूल की पढ़ाई पूरी करेंगे तो आगे भविष्य के सपनों केलिए और भी पैसों की जरूरत होगी। इसके लिए 18-23 साल के युवाओं को हर महीने स्टाइपेंड मिलेगा और जब आप 23 साल के होंगे, तब 10 लाख रूपये आपको एक साथ मिलेंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि एक और बड़ी चिंता स्वास्थ्य से भी जुड़ी है, कभी कोई बीमारी आ गयी तो इलाज के लिए पैसे चाहिये, लेकिन किसी भी बच्चे को उसके लिए परेशान होने की जरूरत नहं होगी। पीएम केयर्स फार चिल्ड्रन के माध्यम से आपको आयुष्मान हेल्थ कार्ड भी दिया जा रहा है। इससे 5 लाख तक के इलाज की मुफ्त सुविधा आप सब बच्चों को मिलेगा।

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story