राचा: झारखंड की राजधानी रांची में 23 फरवरी से 27 फरवरी तक भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले क्रिकेट के टेस्ट मैच को लेकर लोगों में खासा उत्साह नजर आ रहा है. वहीं स्टेडियम प्रबंधन और जिला प्रशासन की ओर से मैच को लेकर तैयारी पूरी कर दी गई हैं। भारत और इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी रांची पहुंच गई है, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ।

यहां देखें वीडियो…

21 और 22 फरवरी को प्रैक्टिस सेशन

जानकारी के अनुसार 20 फरवरी को रांची पहुंचने के बाद सभी खिलाड़ी रेडिशन ब्लू होटल में आराम करेंगे. वहीं 21 और 22 फरवरी को प्रैक्टिस सेशन चलेगा. प्रैक्टिस सेशन के दौरान भारतीय खिलाड़ी और इंग्लैंड के खिलाड़ी मैदान में पसीना बहाते दिखेंगे.

20 फरवरी से ऑफलाइन टिकट की बिक्री होगी शुरू

वहीं रांची में भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले क्रिकेट के टेस्ट मैच को लेकर 20 फरवरी से ऑफलाइन टिकट की बिक्री शुरू हो जाएगी. इसे लेकर टिकट काउंटर पर विशेष इंतजाम किए गए हैं. टिकट काउंटर पर बैरिकेडिंग लगा दी गई है, ताकि भीड़ को नियंत्रित करने में आसानी हो सके. वही टिकट काउंटर के पास सुरक्षाकर्मियों की भी तैनाती की जाएगी.

होटल से लेकर मैदान तक पुलिसकर्मियों की होगी तैनाती

होटल से लेकर मैदान तक पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी, ताकि खिलाड़ियों को समुचित सुरक्षा मिल सके. इसे लेकर पुलिसकर्मियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं. सभी मुख्य स्थानों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती भी की जाएगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...