लखनऊ। यूपी में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं, ये किसी को बताने की जरूरत नहीं है। अब पुलिसवालों की ही जान सुरक्षित नहीं है। नया मामला लखनऊ का है, जहां मामूली विवाद के बाद सिपाही की बीच सड़क पर पहले तो बेदम पिटाई की गयी, फिर पटककर उसकी पिस्टल भी छिन ली। पुलिस अब आरोपियों को तलाश कर रही है।

जानकारी के मुताबिक पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में अपनी बाइक से निकला था, तभी रास्ते में एक स्कूटी से उसकी बाइक की टक्कर हो गई। जिसके बाद स्कूटी सवार 3 तीन बदमाश भड़क गए। पहले तो उन्होंने सिपाही की जमकर पिटाई कर दी और सर्विस रिवॉल्वर छीन कर भाग निकले।

घटना गाजीपुर थाना इलाके की है. यहां इंदिरानगर के कल्याण अपार्टमेंट में सोमवार की रात बाइक और स्कूटी की टक्कर हो गई। इस दौरान स्कूटी सवार तीन बदमाश भड़क गए और बाइक सवार की जमकर पिटाई कर दी। बाइक सवार पीड़ित गाजीपुर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल विनोद कुमार हैं। इस मारपीट के दौरान बदमाशों ने सिपाही की सर्विस रिवॉल्वर छीन ली और धमकाते हुए भाग निकले।

पुलिस में मारपीट और लूट का मामला दर्ज किया गया है. बदमाशों की तलाश की जा रही है। जानकारी के मुताबिक घटना के समय हेड कांस्टेबल विनोद कुमार सादे कपड़ों में था. इस दौरान बदमाशों ने उस पर हमला करके बंदूक छीन ली. मामले को लेकर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में इलाके के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. इसके बाद स्कूटी का नंबर ट्रेस किया गया। पुलिस जल्द ही आरोपियों को दबोच लेने की बात कह रही है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...