Petrol Diesel New Rate : देश भर में सस्ता हुआ पेट्रोल डीजल, जानें झारखंड सहित अन्य राज्यों में क्या है कीमत
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने लोगों को राहत देते हुए पेट्रोल-डीजल के दामों में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती कर दी है.
घटे हुए दाम देशभर में शुक्रवार सुबह 6 बजे से लागू हो गए हैं. सरकार के इस फैसले के बाद देश के सभी राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम कम हुए हैं. बता दें, केंद्र सरकार के फैसले से पहले राजस्थान सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम पर वैट 4 फीसदी कम करने का ऐलान किया था. इससे पेट्रोल 1.40 रुपये से लेकर 5.30 रुपये तक सस्ता हो गया है. वहीं, डीजल 1.34 रुपये से लेकर 4.85 रुपये तक सस्ता हो गया है.
राजस्थान के जयपुर शहर में आज यानी 15 मार्च को पेट्रोल की कीमत 108.83 से घटकर 104.88 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं, डीजल की कीमत 94.04 रुपये प्रति लीटर से घटकर 90.36 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
वहीं रांची में आज पेट्रोल की कीमत 97.81 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.56 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
नई दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये प्रति लीटर हो गई है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये हो गई है. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपये प्रति लीटर है.
देश की राजधानी नई दिल्ली में आज डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर से घटकर 87.62 रुपये हो गई है. वहीं, मुंबई में डीजल की कीमत 92.15 रुपये हो गई है. कोलकाता में डीजल की कीमत 90.76 रुपये प्रति लीटर हो गई और चेन्नई में डीजल के दाम 92.34 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई है.