झारखंडवासी खुश हो जाइये ! दो दिन होने वाली है झूमकर बारिश, मौसम विभाग ने दी बड़ी खुशखबरी, झारखंड, बिहार सहित इन जगहों पर बारिश

Jharkhand Weather Update: गरमी से बेहाल झारखंड बिहार को अब गरमी से राहत मिलने वाली है। 24 मई तक झारखंड के कई हिस्सों में बारिश होगी। उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश से लेकर दक्षिण बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल तक विस्तारित साइक्लोनिक सर्कुलेशन टर्फ लाइन और बंगाल की खाड़ी में बनने वाले निम्न दवाब क्षेत्र की वजह से झारखंड बिहार का मौसम बदलने वाला है।
आनेवाले दिनों में राज्य के पूर्वी, दक्षिणी और निकटवर्ती मध्य भागों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। 21-22 मई को राज्य के चार जिलों पलामू, गढ़वा, चतरा और लातेहार जिले को छोड़ कर बाकी के 20 जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के झोंके चलने, हल्के से मध्यम दर्जे के मेघगर्जन के साथ वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 23 मई को हवा के झोंके की रफ्तार थोड़ी कम 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है।
24 मई के बाद राज्य के कई इलाकों में वर्षा वाले क्षेत्र में बढ़ोतरी होगी। खास कर दिन के दूसरे पहर में मेघगर्जन और तेज हवा के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी। मेघगर्जन, तेज हवा के झोंके के साथ वज्रपात की चेतावनी वाले जिले के लोगों से मौसम खराब होने पर सजग और सावधान रहने की अपील की है। झारखंड में मौसम विभाग ने 21-24 मई तक के लिए अलर्ट जारी किया है।
आज पाकुड़, साहिबगंज, गिरिडीह, गोड्डा जिले के कई हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है। इस दौरान यहां हवा की रफ्तार 30 से 40 किमी के बीच रहेगी।इसके साथ ही देवघर, दुमका, जामताड़ा के कुछ इलाकों मे भी बारिश के आसार हैं। इसे लेकर भी मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। वज्रपात की भी आशंका जताई गई है।
मौसम में आ रहे बदलाव के बाद तापमान में भी इसका असर देखने को मिल सकता है। जिन जिलों में वज्रपात और बारिश की संभावना जाहिर की गयी है वहां तापमान में गिरावट देखी जा सकती है। मौसम में आए बदलाव से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।