गढ़वा । प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत कार्यरत कर्मी मोहम्मद सिराज अंसारी, प्रखंड समन्वयक भवनाथपुर, जिला गढ़वा का दिनांक 14 जुलाई को हुई हत्या के विरोध में आवास कर्मीयों द्वारा तीन दिवसीय कलम बंद हड़ताल शुरू की गई।

ग्रामीण विकास मंत्री के द्वारा आवास कर्मियों के हेल्थ इंश्योरेंस एवं इपीएफ का लाभ देने हेतु विभागीय फाइल के संचिका में 6 माह पूर्व ही स्वीकृति दे दी गई है। लेकिन ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा इसको आज तक लागू नहीं करवाया गया अगर बीमा और ईपीएफ का लाभ आवास कर्मियों को मिल रहा होता तो मृतक मोहम्मद सिराज अंसारी के परिवार को इसका लाभ मिलता।

घटना के विरोध स्वरूप राज्य आवास कर्मी संघ के आह्वान पर झारखंड के सभी जिलों में आवास कर्मियों के द्वारा तीन दिवसीय कलम बंद हड़ताल किया गया है, आज इसी उद्देश्य से जिला अंतर्गत कार्यरत सभी पदाधिकारी/कर्मियों के द्वारा जिला समाहरणालय भवन के बाहर एकजुट होकर 3 दिवसीय कलम बंद हड़ताल करते हुए मोहम्मद सिराज के हत्यारे को यथाशीघ्र गिरफ्तार किया जाए।

सभी आवास कर्मियों को सम्मानजनक जीवन जीने हेतु उनके अधिकार उन्हें दिए जाने कि मांग सरकार से किया गया।मोहम्मद सिराज की हत्या से आवास कार्यों में लगे कर्मियों में भय का माहौल बना हुआ है और अपनी तथा अपने परिवार के सुरक्षा हेतु ग्रामीण विकास विभाग से यथाशीघ्र सामाजिक सुरक्षा हेतु बीमा एवं ईपीएफ का लाभ सभी आवास कर्मियों को देने की मांग रखी।

कलम बंद हड़ताल में आवास कर्मी संघ पश्चिमी सिंहभूम के अध्यक्ष इंद्रजीत कुजूर, सचिव सुश्री शीतल बागे, कोषाध्यक्ष गौरव शर्मा, जिला समन्वयक सरफराज आलम प्रशिक्षण समन्वयक अनामिका कुमारी, सभी प्रखंडों के प्रखंड समन्वयक एवं सभी प्रखंडों के लेखापाल सहित सभी आवास कर्मियों ने आज के कलम बंद हड़ताल में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...