ट्रेन में पेसाब कांड : अकाल तख्त एक्सप्रेस में नशेड़ी TT ने किया महिला यात्री के सर पर पेसाब, आरोपी गिरफ्तार..
लखनऊ । प्लेन में पेसाब कांड तो सुना था जिसके बाद एयरलाइंस और आरोपी की खूब शिकायत हुई थी। मामला प्रकाश में आने के बाद आरोपिवको जेल की हवा भी खानी पड़ी थी। अब प्लेन के बाद ट्रेन में पेसाब कांड हुई है। जिसके बाद GRP पुलिस रेस हो गई।
क्या है मामला
पिछले कुछ दिनों में ट्रेन और हवाई यात्राओं के दौरान यात्रियों के साथ बदसलूकी की कई घटनाएं सामने आईं। मंगलवार को भी इसी तरह का एक मामला सामने आया लेकिन यहां बदसलूकी किसी सहयात्री द्वारा नहीं बल्कि ट्रेन के ही टीटी द्वारा की गई। घटना अमृतसर से कोलकाता जा रही अकाल तख्त एक्सप्रेस की है। ट्रेन में मौजूद टीटी ने एक महिला के सिर पर पेशाब कर दिया, जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ।
लखनऊ GRP SHO के अनुसार राजेश अपनी पत्नी के साथ A-1 कोच में सफर कर रहे थे। रात के करीब 12 बजे लगभग सभी यात्री सो गए थे, राजेश की पत्नी भी अपनी सीट पर सो रही थीं, आरोप है कि तभी टीटी मुन्ना कुमार ने उनके ऊपर पेशाब कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, टीटी मुन्ना कुमार, बिहार का है, जिसे महिला की शिकायत के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।