“सर पास कर दीजिये, नहीं तो मम्मी-पाा शादी कर देंगे” बोर्ड परीक्षार्थियों का अजीबो गरीब जवाब देख कॉपी चेक करने वाले शिक्षकों की छूट रही हंसी, एक ने लिखा..मेरे…

पटना। बिहार में 10वीं बोर्ड की परीक्षा की कॉपी जांच हो रही है। इस दौरान कई परीक्षार्थियों आंसर सीट पर अजीबोगरीब बातें लिखी मिल रही है। परीक्षा में यूं तो हर बार परीक्षार्थी उलूल जुलूल बातें लिखते हैं, लेकिन इस बार तो परीक्षार्थियों ने सारी सीमाएं ही पार कर दी है। कहीं परीक्षार्थी शिक्षकों को बरगलाने की कोशिश कर रहा है, तो कहीं दया बरसाने की अपील…। एक छात्रा ने लिखा है.. सर पास कर दीजिये, नहीं तो मम्मी पापा शादी करा देंगे। वहीं एक छात्र ने कॉपी में लिखा ‘मैं गरीब हूं’ पापा मम्मी मजदूरी करते हैं।

कॉपियों की जांच के दौरान दर्जनों ऐसे परीक्षार्थी मिले हैं, जिन्होंने सवाल का जवाब छोड़ उटपटांग बातें लिखी है। कई जगहों पर कॉपी ने गाना लिखा गया है, तो वहीं कईयों ने कापी में एक्टर-एक्ट्रेस के नाम लिख दिये हैं। इसके अलावे शायरी, कविताएं, चुटकुले और इमोशनल नोट्स की तो भरमार है। एक छात्र ने कॉपी में इमोशनल नोट्स लिखा है, “मैं एक गरीब हूं मुझे पास कर दीजिए, मेरी मां भी मजूरी करती है। मजूरी करती है।

वहीं छात्रा ने लिखा है कि ‘सर मेरे पापा किसान है हमें पढ़ाने का बोझ नहीं ले पाते हैं, अकेले इसलिए हमें नहीं पढ़ाना नहीं चाहते हैं। तुम 318 नंबर लाएगी तो तुम्हें मैं पढ़ने दूंगा, नहीं तो शादी कर दूंगा। प्लीज मेरी इज्जत बचा लीजिए, हम शादी करना नहीं चाहते हैं प्लीज। हम एक गरीब घर की लड़की हूं, मेरे पिता किसान है सही से 400 रुपए भी नहीं कमा पाते हैं। बस यही समस्या है और कुछ नहीं ।

10वीं बोर्ड परीक्षा की आंसर की जारी

कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा 2024 में पूछे गए वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की उत्तर कुंजी (आंसर की) जारी कर दी है। बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर यह आंसर की उपलब्ध है। जिन भी अभ्यर्थियों ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी। वह वेबसाइट पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं।बिहार बोर्ड द्वारा आंसर की जारी करने के साथ यह भी कहा गया है कि यदि किसी परीक्षार्थी या अभिभावकों को प्रश्नों के उत्तर को लेकर कोई आपत्ति है तो वह 14 मार्च 2024 शाम 5 बजे तक बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार की जाएगी। यदि परीक्षार्थी किसी अन्य माध्यम से या 14 मार्च के बाद आपत्ति दर्ज कराते हैं तो उन आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा।

VIDEO: फूफा को शादी में नहीं मिला पनीर, तो बारात में मच गया बवाल, जमकर चले लाठी-डंडे, कई बाराती- घराती अस्पताल में भर्ती

Related Articles

close