Para Teacher Breaking: हेमंत सरकार ने दिया पारा शिक्षकों को दिया न्यू ईयर गिफ्ट, सैलरी बढ़ाने का आदेश हुआ जारी, एरियर्स भी मिलेगा
Para Teacher Breaking: Hemant Sarkar gave New Year gift to Para teachers, order issued to increase salary, arrears will also be received.
Para Teacher News: हेमंत सरकार ने पारा शिक्षकों को नये साल से पहले पहले बड़ी खुशखबरी दी है। झारखंड के सहायक अध्यापकों (पारा शिक्षकों) की सैलरी अब बढ़ गयी है। उनके मानदेय में 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी गयी है। इस संदर्भ में विभाग की तरफ से आदेश भी जारी कर दिया गया है। मानदेय में बढ़ोतरी के पत्र में 4 प्रतिशत की बढोत्तरी का निर्देश है। झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा जिलों को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि प्रति वर्ष मानदेय में तय राशि की बढ़ोतरी की जायेगी।
इन शिक्षकों को मिलेगा 4 प्रतिशत वेतन वृद्धि का लाभ
राज्य के शहरी क्षेत्र के स्कूलों में काम कर रहे शिक्षकों को 2 वर्ष का और शेष शिक्षकों को 1 वर्ष का एरियर भी मिलेगा। सहायक अध्यापक सेवा शर्त नियमावली 2022 के अनुसार प्रदेश के शिक्षकों के मानदेय में प्रति वर्ष 4 फीसदी बढ़ोतरी होनी है। नियमावली में मानदेय बढ़ोतरी की राशि तय करने को लेकर कोई स्पष्टता नहीं थी। इसकी वजह से शिक्षा विभाग ने वित्त विभाग से मार्गदर्शन मांगा था।
इन शिक्षकों की बढेगी 10 फीसदी सैलरी
वित्त विभाग से निर्देश मिलने के बाद अब मानदेय में बढ़ोतरी से संबंधित पत्र जारी कर दिया गया है। इतना ही नहीं, आकलन परीक्षा में सफल होने वाले शिक्षकों के मानदेय में होने वाली 10 प्रतिशत की वृद्धि के संबंध भी में निर्देश दिए गए हैं। आकलन परीक्षा में सफल शिक्षकों के मानदेय में रिजल्ट प्रकाशन की तिथि से बढ़ोतरी की जायेगी। आपको बता दें कि राज्य सरकार के इस आदेश के बाद प्रदेश के पारा शिक्षकों की काफी पुरानी मांगों का समाधान हो जायेगा।