राॅची 30 जुलाई 2023 । आकलन परीक्षा के नाम पर सुपर टेट लेने पर झारखंड राज्य सहायक अध्यापक संंघ ने विरोध किया किया। संघ के पदाधिकारी ने आरोप लगाते हुए कहा की जैक एवं राज्य के शिक्षा अधिकारीयों का नापाक इरादा सामने आया,अब पता चला कि कई बार मांगने पर सिलेबस एवं मॉडल प्रश्न क्यों नही सहायक अध्यापकों को मिला?

मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा की अफसोस है, इस राज्य के मुख्यमंत्री सह शिक्षा मंत्री धृतराष्ट्र बनकर राज्य के सहायक अध्यापकों के बदहाली का तमाशा देख रहे है। अधिकारियों ने परीक्षार्थियों के साथ किया धोखा 1 to 5 में कार्यरत सहायक अध्यापकों से पूछे गए इंजीनियरिंग के सवाल जेपीएससी से भी हार्ड सवाल पूछे गए हैं ,एसएससी से भी हार्ड सवाल पूछे गए ।


सहायक अध्यापकों ने हेेमन्त सरकार पर अधिकारीयों के मिलीभगत कर आकलन परीक्षा के नाम पर सिलेबस से बाहर एवं दक्षता जांच ना कर सुपर टेट की परीक्षा लेने पर विश्वास घात का आरोप लगाया है ।

आज के परीक्षा से अधिकारीयों ने मिली भगत कर गंगा नदी कहकर षड्यंत्र के तहत गंदे नाले मे कुदा दिया । 22 वर्षो के सेवा के बाद आकलन परीक्षा मे अपने उज्जवल भविष्य के आस मे शामिल विकलांग ,लकवाग्रस्त, बीमार, अपने अंतिम पड़ाव मे शामिल सहायक अध्यापको को गहरा धक्का मिला है,

इस आकलन परीक्षा से प्राथमिक शिक्षा पर असर पड़ेगा, झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संंघ यथाशीघ्र राज्य स्तरीय बैठक कर जैक एवं सरकार के विरोध की रणनीति बनाई जाएगी ।

विरोध करने वाले मे मुख्य रूप प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सिद्दीक शेेख, प्रदेश संयोजक विनोद तिवारी कार्यकारी अध्यक्ष विकास शाह राज्य महासचिव विकास चौधरी सुमन कुमार मुख्य रूप शामिल ।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...