रांची। आकलन परीक्षा में शामिल होने की समय सीमा फिर बढ़ सकती है। स्कूली शिक्षा मंत्री ने इस बात के संकेत दिये हैं। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा है कि किसी भी को भी परीक्षा से वंचित होने नहीं दिया जायेगा। लिहाजा अटकलें लग रही है कि आंकलन परीक्षा में शामिल होने के लिए समय सीमा एक बार फिर बढ़ सकती है। वहीं पारा शिक्षकों ने पारा शिक्षकों की सेवा संपुष्टि में आ रही परेशानी से भी मंत्री को अवगत कराया। इसपर मंत्री ने कहा कि सेवा संपुष्टि प्राधिकार की पंचायत और प्रखंड की कमेटी में पारा शिक्षकों के प्रतिनिधि को भी रखा जाएगा।

शिक्षा मंत्री से शुक्रवार को झारखंड राज्य सहयोगी सामुदायिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की, इस दौरान मंत्री ने शिक्षा सचिव एवं परियोजना निदेशक से बात कर जैक का पोर्टल खुलवाने का भरोसा दिलाया। संघ की तरफ से बताया गया कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण अभी लगभग चार हजार पारा शिक्षकों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन नहीं हो सका है। आवेदन पोर्टल बंद होने से वे आवेदन नहीं कर पा रहे हैं।

होली के पहले मिलेगा मानदेय
होली के पहले मानदेय देने का भरोसा भी मंत्री ने दिया है। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी जिला शिक्षा पदाधिकारी या जिला शिक्षा अधीक्षक मनमानी करेगा तो उसे जेल जाना होगा। उन्होंने परियोजना निदेशक किरण पासी से बात कर होली से पहले सभी पारा शिक्षकों के मानदेय जारी होने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि पारा शिक्षकों की टेट विसंगति का निराकरण हो गया है। ईपीएफ कटौती, सेवानिवृत्ति या आकस्मिक निधन पर पांच लाख रुपये सहायता राशि पर भी शीघ्र निर्णय लिया जाएगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...