पटना: पेपर लीक के लिए बदनाम बिहार में एक और पर्चा लीक हो गया। पहली शिफ्ट सुबह 10.15 से 12.15 बजे तक थी। 11 बजे के आसपास पेपर वायरल हो गया। परीक्षा 10:00 से 12:15 तक होनी थी। BSSC तृतीय स्नातक की परीक्षा का पेपर कैंडिडेट्स के एग्जाम सेंटर पर बैठते ही बाहर आ गया। पेपर सोशल मीडिया पर वायरल भी होने लगा। यह परीक्षा दो दिन तक दो- दो शिफ्ट में होनी है। इसमें 9 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स शामिल हो रहे हैं। यह वैकेंसी आठ साल बाद आई है। इससे पहले 2014 में यह वैकेंसी आई थी। इसके पहले BPSC की 67वीं पीटी की परीक्षा पेपर लीक होने की वजह से रद्द करनी पड़ी थी।

बता दें कि बीएसएससी तृतीय स्नातक परीक्षा में नौ लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं. पहली पाली शुरू होते ही पेपर बाहर गया। यह वैकेंसी आठ साल बाद आई है। इससे पहले 2014 में आई थी। इस प्रश्न पत्र को लेकर अधिकारियों ने कोई पुष्टि नहीं की है। हालांकि बवाल हुआ है तो यह तय है कि जांच भी होगी. बता दें कि इसके पहले भी बीपीसएसी की 67वीं पीटी की परीक्षा का पेपर लीक हुआ था. इसके चलते परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी।

अब परीक्षा रद्द होगी या नहीं इसको लेकर आयोग में मंथन चल रहा है। आयोग के चेयरमैन रविंद्र कुमार दफ्तर में अफसरों के साथ बैठक कर रहे हैं। आर्थिक अपराध के एसपी सुशील कुमार भी पहुंचे हुए हैं। सरकार के बड़े अफसरों से उनकी बातचीत चल रही है। यह तय है कि इस मामले की जांच आर्थिक अपराध करेगी। परीक्षा रद्द की जाएगी या नहीं इसका फैसला द्वितीय पाली की परीक्षा खत्म होने के बाद ही होगी। द्वितीय पाली की परीक्षा 4:15 बजे खत्म होगी। शुकवार को BSSC तृतीय स्नातक परीक्षा पहली पाली शुरू होते ही पेपर बाहर गया

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...