sex schandal: 3000 seks veediyo banaane vaale saansad prajval ka  kaand aakhir kaise ho gaya leek, draivar ne khole raaj, jaanie kitanee ho sakatee saja

Sex scandal।जनता दल (सेक्युलर) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो आखिर कैसे लीक हुए? रेवन्ना परिवार के पूर्व ड्राइवर ने इस रहस्य से पर्दा उठाया है। इस शख्स ने कहा कि उसने ये वीडियो भाजपा नेता देवराजे गौड़ा को सौंपे थे। इस ड्राइवर का नाम कार्तिक है। उसने कहा, ‘मैंने ये वीडियो उस भाजपा नेता को दिए, जिसने महिलाओं को न्याय देने का वादा किया था।’ कार्तिक ने दावा किया कि रेवन्ना परिवार के लोगों ने उसे काफी परेशान किया और उसकी जमीन का कुछ हिस्सा जबरन अपने नाम करवा लिया। इस तरह तंग आकर उसने गौड़ा से संपर्क किया।

ड्राइवर कार्तिक ने कहा

कार्तिक ने एक वीडियो जारी करके कहा, ‘मुझे नहीं पता कि गौड़ा ने पेन ड्राइव बांटी या फिर भाजपा के लोगों ने ऐसा किया। मैंने तो पेन ड्राइव उनके अलावा और किसी को नहीं दिया। अब वे आरोप लगा रहे हैं कि कांग्रेस नेताओं को मैंने इसे दिया।’ उन्होंने कहा कि अगर मुझे इसे कांग्रेस नेताओं को देना होता तो मैं न्याय के लिए उनके पास ही क्यों गया होता।

रेवन्ना को कितनी सजा हो सकती है?

प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ जो FIR दर्ज की गई है उसमें आईपीसी की धारा 354ए, 354डी, 506, 509 लगाई गई है. अब हम आपको बताते हैं कि आईपीसी की इन धाराओं में अगर रेवन्ना दोषी दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें अधिकतम कितनी और किस प्रकार की सजा हो सकती है. आईपीपीसी की धारा 354ए के तहत यौन उत्पीड़न का आरोप लगता है जिसमें दोषी पाए गए शख्स को अधिकतम 3 साल जेल की सजा और उस पर जुर्माना लग सकता है.

वहीं रेवन्ना के खिलाफ धारा 354डी भी लगाई गई है जिसका मतलब गलत नियत से किसी महिला का पीछा करना होता है. इस धारा के तहत दोषी पाए जाने पर अधिकतम 5 साल जेल की सजा और जुर्माना लग सकता है. वहीं रेवन्ना पर आईपीसी की धारा 506 (आपराधिक धमकी देना) के तहत उन्हें अधिकतम 7 साल जेल और जुर्माने की सजा मिल सकती है जबकि धारा 509 के तहत किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के आरोप में उन्हें अधिकतम तीन साल जेल की सजा और जुर्माना लग सकता है.

SIT के सामने होंगे पेश

SIT के सामने पेश होने वाले हैं कार्तिक कार्तिक ने कहा, ‘सोमवार को मैं एसआईटी के सामने पेश होने वाला हूं। इस दौरान मैं उन्हें सभी दस्तावेज सौंप दूंगा।’ कार्तिक की ओर से यह सफाई तब आई जब जब गौड़ा ने सोमवार को कह दिया कि उसने (कार्तिक) कांग्रेस नेताओं को वीडियो शेयर किए। पूर्व ड्राइवर ने जोर देकर कहा कि वह भाजपा नेता के अलावा किसी और के साथ वीडियो शेयर करने के फैसला का हिस्सा नहीं थे।

गौड़ा ने पहले की थी रेवन्ना की शिकायत

मालूम हो कि देवराजे गौड़ा 2019 के चुनाव में भाजपा के टिकट पर लड़े मगर हार गए। उन्होंने स्टेट लीडरशिप को रेवन्ना के खिलाफ इन आरोपों को लेकर चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि हासन के लिए एनडीए उम्मीदवार के रूप में रेवन्ना के नाम की घोषणा से कुछ महीने पहले वह महिलाओं का यौन शोषण कर रहे थे। गौड़ा ने पत्र लिखकर राज्य पार्टी प्रमुख बीवाई विजयेंद्र से इसकी शिकायत की थी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...