धनबादः भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने आज जिला समाहरणालय में नामांकन किया. उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, सांसद पीएन सिंह, विधायक राज सिन्हा भी आरओ ऑफिस में मौजूद रहे. ढुल्लू महतो की पत्नी सावित्री देवी भी उनके साथ समाहरणालय पहुंची. लेकिन वह आरओ ऑफिस में नहीं प्रवेश की।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी नामांकन में शामिल होने वाले थे, लेकिन अब तक वह नहीं पहुंचे हैं. शहर के गोल्फ ग्राउंड में एक जनसभा का भी आज आयोजन हैं. सीएम भजन लाल शर्मा का 10 बजकर 10 मिनट पर बरवाअड्डा हवाई अड्डा हेलीकॉप्टर से पहुंचने का समय निर्धारित था. यहां से वह सीधे जिला समाहरणालय पहुंचते, लेकिन अबतक सीएम नहीं पहुंचे हैं.

नामांकन को लेकर कार्यकर्ताओं की भीड़ मेमको मोड़ में जुटी. मेमको मोड़ के गोल बिल्डिंग जाने वाले रास्ते में कार्यकर्ताओं के वाहनों की लंबी कतार लग गई. वहीं दूसरी ओर मेमको मोड़ से भूली जाने वाले रास्ते पर कार्यकर्ताओं की भीड़ देखने को मिल रही हैं. सुबह करीब दस बजे से कार्यकर्ताओं का जुटान होने लगा.

जिला समहारणालय में नामांकन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. समाहरणालय के मुख्य गेट को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. कर्मचारियों और मीडिया कर्मियों को सिर्फ मुख्य गेट से एंट्री दी गई है. वहीं भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें जनता का अपार समर्थन मिल रहा है. इस समर्थन का चुनाव के नतीजे में परिणाम देखने को मिलेगा. सड़कों पर भीड़ देखकर नजर आए उनके समर्थकों की भीड़ अंतिम में जिला समाहरणालय तक पहुंच गई।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...