पलामू: दुकान बंद कर लौट रहे नाबालिग का हत्या, पिता ने लगाया ये आरोप,जांच में जुटी पुलिस

palaamoo: dukaan band kar laut rahe naabaalig ka hatya, pita ne lagaaya ye aarop,jaanch mein jutee pulis

पलामू। संदिग्ध परिस्थितियों में एक नाबालिग का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई।आशंका जताई जा रही है कि नाबालिग की गला दबा कर हत्या की गई है. शव मिलने के बाद परिजन और स्थानीय ग्रामीणों ने डालटनगंज गढ़वा पुल को शाहपुर में जाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और समझा बुझा कर जाम को हटा दिया है और आगे की जांच पड़ताल जारी है।

क्या है मामला

जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के गरदा से किराना दुकान बंद कर बंदुवा घर जा रहे किशोर का शव बरामद किया गया. हत्या का आरोप लगाकर परिजनों ने चैनपुर- डालटनगंज मुख्य पथ पर शाहपुर में कोयल पुल को डेड बॉडी के साथ आधे घंटे तक जाम रखा और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस के हस्तक्षेप से जाम को हटा लिया गया और आवागमन सामान्य किया गया. पुलिस ने परिजनों को बताया कि संदेह के आधार पर कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जल्द स्थिति स्पष्ट कर दी जाएगी. मृत किशोर की पहचान 16 वर्षीय मंतजीर आलम पिता उस्मान मियां उर्फ सुलेमान मियां के रूप में हुई है.

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

डीएसपी मणि भूषण प्रसाद ने बताया कि जाम को तत्काल हटा दिया गया. परिजनों को भरोसा दिलाया गया है कि जल्द आरोपियों की स्थिति स्पष्ट कर दी जाएगी. डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए एमआरएमसीएच में भेज दिया गया है. हत्या का कारण स्पष्ट किया जा रहा है.

पिता ने दी घटना की जानकारी

मृतक के पिता ने जानकारी दी की बुधवार की रात 8 बजे मंतजीर गरदा से किराना सह जूता दुकान बंद कर घर लौट रहा था. कुछ देर लेट होने पर कॉल करने पर बताया कि कब्रिस्तान के पास पहुंच गए हैं, 10 मिनट में घर आ जाएंगे, लेकिन 15-20 मिनट तक घर नहीं पहुंचा. दोबारा कॉल लगाने पर फोन नहीं उठाया. संदेह होने पर उसकी खोजबीन की गई. रात 11 बजे तक कोई अता-पता नहीं चला.

थाना पहुंचकर पुलिस को जानकारी दी जा रही थी कि अचानक सूचना मिली कि मंतजीर का शव मिला है.पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुंह दबाकर हत्या की गई है और उसकी डेड बॉडी को सड़क से 300 मीटर दूर सुनसान जगह पर फेंक दिया गया. 10 से 15 मिनट के भीतर घटना को अंजाम दिया गया. बताया कि रात में ही हत्या के आरोपियों के संबंध में पुलिस को जानकारी दी गई.

HPBL Desk
HPBL Desk  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति की हो, खेलकूद की हो, अपराध की हो, मनोरंजन की या फिर रोजगार की, उसे LIVE खबर की तर्ज पर हम आप तक पहुंचाते हैं।

Related Articles

Next Story