पलामू। पूरा झारखंड पुरानी पेंशन बहाली के रंग में रंग गया है। रविवार को होने वाले जयघोष महासम्मेलन में हर जिला व हर प्रखंड अपनी सहभागिता दिखा रहा है। इसी कड़ी में पुरानी पेंशन बहाली के लिए जिलेवार सक्रियता देखी जा रही है। पलामू जिले से भी 2000 से ज्यादा कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली में अपनी सहभागिता देंगे। शिक्षा विभाग के अलावे, स्वास्थ्य, पुलिस, वन और अन्य विभागों के कर्मचारियों ने भी बढ़ चढ़कर पुरानी पेंशन के लिए अपनी आहूति देने के लिए कमर कस ली है।

उम्मीद है कि रांची के महासम्मेलन में में 40 से 50 हजार कर्मचारी पहुंचेंगे। प्रांतीय टीम के निर्देश पर जिला स्तर पर भी NMOPS की टीम ने घूम-घूमकर कर्मचारियों और शिक्षकों से ज्यादा से ज्यादा की संख्या में पुरानी पेंशन बहाली के लिए सक्रिय भागीदारी की अपील की।

NMOPS की जिला टीम के आह्वान ने असर भी दिखाया है, जिसमें 26 जून के जयघोष महासम्मेलन के लिए 2000 से ज्यादा कर्मचारी पलामू से रांची पहुंचेंगे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...