पलामू: झामुमो नेता के चाचा दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार

palamu: jmm neta ke chaacha dardanaak sadak haadase ka shikaar
पलामू। जिले में सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता दीपक तिवारी के चाचा मिथिलेश तिवारी की मौत हो गयी.मृतक मिथिलेश तिवारी रविवार की सुबह मंदिर में दर्शन करने निकले थे और सड़क हादसे का शिकार हो गये. मिथिलेश तिवारी मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के छेचानी के रहने वाले थे. घटना के बाद आस पास के लोग और परिजन घटना स्थल पर जमा ही गए। घटना के बाद गाड़ी का चालक और अन्य फरार हो गए। पुलिस को काफी आक्रोश का सामना करना पड़ा।
कैसे हुई घटना
रविवार की सुबह मिथिलेश तिवारी अपने घर से स्कूटर से मंदिर में दर्शन करने के लिए निकले थे. जहां मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के कचहरी चौक के पास ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. ट्रक उनके सिर के ऊपर से गुजर गया, इस घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. सिर कुचला होने के कारण काफी देर बाद शव की पहचान हो सकी. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
क्या कहते हैं झामुमो नेता
झामुमो नेता दीपक तिवारी ने बताया कि उनके चाचा रोज सुबह मंदिर में दर्शन के लिए जाते थे, इसी दौरान वह सड़क दुर्घटना का शिकार हो गये. ट्रैफिक प्रभारी समल अहमद ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया गया है. पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है. दुर्घटना के बाद चालक और खलासी फरार हो गए।