दर्दनाक : लुका छिपी खेलने के दौरान गिरा लिफ्ट, बच्ची की मौत

मुंबई । मुंबई के एक बहुत ही दर्दनाक खबर आ रही है। लुका छिपी का खेल खेलते समय लिफ्ट गिर गया। जिससे 16 साल की बच्ची की मौत हो गई। घटना मुंबई के मानखूर्द इलाके की है। मृतिका की पहचान रेशमा खारावी के रूप में की गई है।

जानकारी के मुताबिक 16 वर्षीय रेशमा खारावी मानखुर्द की एक सोसाइटी में रहने वाली अपनी दादी के यहां गई थी। शुक्रवार को वह अपनी सोसाइटी में ही अपने दोस्तों के साथ लुका छुपी का खेल खेल रही थी। खेल में जब रेशमा की बारी दोस्तों खोजने की आई तो उसने खिड़की में से झांक कर देखा जो कि सीधे लिफ्ट में खुलती है। रेशमा ने खिड़की में सिर डाला ही था कि ऊपर से लिपटा आ गई जो सीधे उसी सिर पर गिरी। हादसे में रेशमा की दर्दनाक मौत हो गई।

पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे कार्रवाई की जा रही है।

रांची स्टेशन से चोरी हुआ बच्चा : आशा वर्कर ने 58 हजार के लिए की घिनौनी करतूत, 4 गिरफ्तार बच्चा....

Related Articles

close